दिवाली में पटाखे या दीप से जल जाए हाथ, तो तुरंत आराम पाने के लिए लगाएं ये चीजें

By :  vijay
Update: 2024-10-31 19:15 GMT

दिवाली जो की आतिशबाजी का त्यौहार है. इस त्यौहार के अवसर पर घर पर दीपक जलाने के साथ-साथ छोटे बच्चे सहित हर उम्र के लोग आतिशबाजी और खुशियों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन कई बार अनजाने में आतिशबाजी करते वक्त पटाखे की चिंगरी पड़ने से शरीर को कोई हिस्सा जैसी की हाथ या पैर जल सकता है. ऐसा किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है. ऐसे में अगर किसी के घर में जलने पर लगाने वाली दवा न हो तो सबसे पहले घरेलू नुस्खे आजमाएं जाते हैं. घर पर उपलब्ध कुछ चीजों से आसानी से इलाज कर जली हुई जगह पर और जलन से तुरंत आराम पा सकते हैं.

अगर दिवाली के समय पटाखे या फिर दीप जलाते समय अगर हाथ या फिर पैर कहीं भी हलका-फुलका जल जाए तो इससे राहत पाने के लिए आप घर पर उपलब्ध इन चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसमें कुछ लोग जल्दी आराम पाने के लिए टूथपेस्ट का उपयोग करते हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है. इसकी जगह पर आप इन चीजों का उपयोग कर सकते हैं.

पानी में हाथ रखें

सबसे पहले आपको जली हुई जगह को पानी के नीचे रखना चाहिए इससे शरीर का जो भी पार्ट जला है उसको लगभग 10 से 15 मिनट पानी के अंदर या फिर रनिंग वाटर में रखना चाहिए. ध्यान रखने कि जले हुए घाव पर रुई भूलकर भी ना लगाए. क्योंकि रुई का जले हुए स्थान पर चिपकने का डर रहता है. जिसे बाद में निकलने पर भी दर्द और परेशानी ज्यादा होती हैं. तेज धार से पानी नहीं डालना चाहिए. जली हुई जगह पर आइस यानि बर्फ भी नहीं लगानी चाहिए.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, इसके साथ ही यह सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है, और बैक्टीरिया के विकास को रोकता है. ऐसे में एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकालकर जली हुई जगह पर लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है.

जले हिस्से पर रखें ठंडा कपड़ा

जले हुईजगह पर साफ गीला कपड़ा रखने से दर्द और सूजन को दूर करने में मदद मिलती है. आप 5 से 15 मिनट के अंतराल में जले घाव को ठंडा सेक लगा सकते हैं. लेकिन कोशिश करें कि ज्यादा ठंडे कंप्रेस का यूज न करें क्योंकि वे जलन ज्यादा बढ़ सकती है और सूती कपड़े का ही इस्तेमाल करें.

तेल या घी

घाव साफ पाने धोकर उसमें आप घी या फिर नारियल का तेल लगा सकते हैं. घी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण घाव के इन्फेक्शन को रोकने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा जलन को भी कम कर सकते हैं. इसके अलावा नारियल तेल भी लगा सकते हैं

Similar News