आपको भी ऊनी कपड़ों से होती है एलर्जी? सर्दियों में अपनाएं ये टिप्स, नहीं होंगे रैशेज

By :  vijay
Update: 2024-11-16 18:37 GMT

सर्दियों का मौसम आते ही हम गर्म और ऊनी कपड़ों का रुख करते हैं. लेकिन कई लोगों को ऊनी कपड़ों से एलर्जी होने लगती हैं. इससे बॉडी में रैशेज या दाद होने का खतरा भी रहता है. कुछ लोगों का तो नाक भी बहने लगता है. ऐसे में ज्यादातर लोग यही समझते हैं कि सर्दी के कारण ऐसा हो रहा है.


ऊनी कपड़ों की खास यही है कि इन्हें पहनने से हवा बॉडी में पास नहीं होती है और ठंड से बचाव होता है. लेकिन इसे पहनने से पहले कुछ बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए. आइए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिन्हें फॉलो करते हुए ऊनी कपड़े पहनेंगे तो एलर्जी की दिक्कत नहीं होगी.

कॉटन का इन पहनें

जब आप ऊनी कपड़े पहन रहे हैं तो पहले फुल स्लीव के कॉटन की इनर पहन लें. इसके बाद वूलन का कपड़ा पहनें. इससे ऊनी कपड़े स्किन के सीधे संपर्क में नहीं आएंगे और रैशेज की समस्या नहीं होगी.

लगाएं मॉइश्चराइजर

ऊनी कपड़े पहनने पर ज्यादा समस्या हो रही है तो स्किन में ड्राईनेस भी इसका एक कारण हो सकता है. ऐसे में ऊनी कपड़े पहनने से पहले शरीर पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे भी रैशेज या रेडनेस की दिक्कत नहीं होगी.

ऑलिव ऑयल

अगर स्किन पर काफी ज्यादा एलर्जी हो रही है तो ऑलिव ऑयल को लगाएं. इससे बॉडी पर लगाने से एलर्जी की दिक्कत नहीं होगी.इसके अलावा एक विटामिन ई युक्त नाइट क्रीम ले और उसे अपनी बॉडी और फेस को मॉइश्चराइजर जरूर करें.

फैब्रिक्स का रखें ध्यान

आपको बता दें कि ऊनी कपड़ों में भी कई सारे फैब्रिक्स आते हैं. ऐसे में अपनी स्किन के हिसाब से ही ऊनी कपड़े पहनें. ऐसे ऊनी कपड़े नहीं पहनने चाहिए, जिसमें ज्यादा रोएं होते हों. स्किन से रोएं और स्वेटर के रोएं आपस में रगड़ खाने लगते हैं जिसकी वजह से खिंचाव पैदा होता है. ऐसे में रैशेज हो सकते हैं.

Similar News