दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए इन जगहों पर जाना रहेगा सही
दिल्ली में एयर पॉल्यूशन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हवा दमघोंटू हो गई है. कई जगहों का AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से भी ज्यादा चला गया है, जिसमें सांस लेने का मतलब है 25 से 30 सिगरेट पी लेना. प्रदूषण का स्तर इस हद तक पहुंच गया है कि इसका बुरा असर पूरी तरह से स्वस्थ लोगों की सेहत को भी खराब कर रहा है और जिन्हें पहले से ही सांस संबंधित समस्याएं हैं, उन्हें खासतौर पर सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि उनकी सेहत बुरी तरह प्रभावित हो सकती है. इस वजह से बच्चों के स्कूलों में भी अब ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई हैं. दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए मास्क लगाने से लेकर घर से ज्यादा बाहर न निकलने तक जैसी सावधानियां तो बरतनी ही चाहिए. इसके अलावा अगर आप पॉल्यूशन से पूरी तरह से बचना चाहते हैं तो आप देश की कुछ ऐसी जगहों पर विजिट कर सकते हैं जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी कम है यानी उन जगहों पर जहां पॉल्यूशन काफी कम है.
दिल्ली में एयर क्वालिटी गंभीर स्तर पर पहुंच गई है. ऐसे में कुछ दिनों तक आप ऐसी जगहों की ट्रिप प्लान कर सकते हैं जहां का AQI लेवल कम है. देश के कुछ शहरों में हवा की गुणवत्ता अच्छी और संतोषजनक है. तो चलिए जान लेते हैं कि दिल्ली के एयर पॉल्यूशन से बचने के लिए किन शहरों का रुख किया जा सकता है.
मैहर (मध्य प्रदेश)
दिल्ली की जहरीली हवा से बचना है तो आप मध्य प्रदेश के मैहर जा सकते हैं. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 46 है जो अच्छा माना जाता है. इससे आपको लाइफ की भागदौड़ से भी थोड़ा ब्रेक मिलेगा और कुछ दिन वहां शांति से बिता सकते हैं. दिल्ली से मध्य प्रदेश की दूरी लगभग साढ़े आठ सौ किलोमीटर है यानी आपको यहां पहुंचने में करीब 15 घंटे का समय लगेगा. वहीं फ्लाइट से डेढ़ से दो घंटे में पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सतना का AQI 68 है जो संतोषजनक माना जाता है.
सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल
वेस्ट बंगाल के शहर सिलीगुड़ी की प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों को आकर्षित करती है. यहां पर महानंदा वन्यजीव अभयारण्य, सालुगारा मठ, इस्कॉन मंदिर, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, कोरोनेशन ब्रिज जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं. सिलीगुड़ी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 82 रिकॉर्ड किया गया है जो संतोषजनक है. यहां पहुंचने में आपकी करीब एक दिन का समय लगेगा तो वहीं फ्लाइट से आप यहां सवा दो घंटे में पहुंच जाएंगे
नैनीताल
लोगों के पसंदीदा हिल स्टेशन में शामिल झीलों का शहर नैनीताल भी प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ है. दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए आप यहां जा सकते हैं. दिल्ली और नैनीताल की दूरी करीब 316 किलोमीटर है. दिल्ली से नैनीताल पहुंचने में लगभग साढ़े छह घंटे का वक्त लगेगा. वहीं फ्लाइट से आप करीब एक घंटे में नैनीताल पहुंच जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, यहां का AQI लेवल 61 है जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
प्रयागराज
हिंदू धर्म के लोगों के लिए उत्तर प्रदेश का प्रयागराज आस्था का केंद्र है. इसके अलावा यह जगह प्रमुख संस्थानों जैसे उच्च न्यायालय, मोतीलाल प्रौद्योगिकी संस्थान, आई आईटी आदि के लिए भी जानी जाती है. दिल्ली की प्रदूषित हवा से दूर आप प्रयागराज में कुछ समय बिता सकते हैं. यहां की एयर क्वालिटी 94 है जो संतोषजनक है. दिल्ली से प्रयागराज जाने में करीब 11 घंटे लगते हैं और फ्लाइट से आप यहां डेढ़ से दो घंटे में पहुंचा जा सकता है.
दक्षिण भारत की हवा है साफ
हवा में बढ़ते प्रदूषण के बीच दक्षिण भारत की कई ऐसी जगह हैं जहां की एयर क्वालिटी काफी अच्छी रिकॉर्ड की गई है. इनमें कर्नाटक का चामराजनगर, बीजापुर, वहीं तमिलनाडु के मदुरै, कोयंबटूर, रामनाथपुरम, तंजावुर, जैसी जगहों की एयर क्वालिटी अच्छी है. इसके अलावा असम के नगांव, मिजोरम के ऐज़ौल में भी हवा की गुणवत्ता अच्छी है.