जया किशोरी ने बताया बुरी नजर लगने पर दिखेंगे ये लक्षण, न करें इग्नोर

By :  vijay
Update: 2024-11-18 19:04 GMT

जया किशोरी इन दिनों लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही हैं. उन्हें एक प्रेरक और कथावाचक वक्ता के रूप में जाना जाता है. जया किशोरी की काफी फैन फॉलोइंग है. आए दिन उनके कई भाषण सोशल मीडिया पर आते रहते हैं. लोग उनकी कथा सुनने के लिए दूर-दूर से आते हैं. उनका एक हालिया वीडियो लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे शरीर के कुछ लक्षणों के जरिए बुरी नजर का पता लगाया जा सकता है! आइए इस बारे में विस्तार से जानें-

कमजोरी महसूस होना

अगर किसी व्यक्ति पर बुरी नजर का साया है तो जया किशोरी के अनुसार वह व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ने लगता है. अगर वह कोई काम करता है तो उसके बाद उसे थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है.


सिर दर्द महसूस होना

अगर किसी व्यक्ति पर बुरी नजर का साया है तो जया किशोरी के अनुसार उसके सिर में तेज दर्द महसूस होगा. अगर वह व्यक्ति दवा भी ले लेता है तो भी उसे आराम नहीं मिलता.


घबराहट महसूस होना

जया किशोरी के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को हर समय घबराहट महसूस होती है तो उसे समझ लेना चाहिए कि उस पर बुरी आत्मा का साया है.


हमेशा डर लगा रहना

जया किशोरी के अनुसार अगर किसी व्यक्ति पर बुरी नजर का साया है तो उस व्यक्ति को कहीं भी डर लगने लगता है चाहे वो उसका अपना घर ही क्यों न हो. ऐसे व्यक्ति को डर के कारण मानसिक तनाव होने लगता है.

मतली आना

जया किशोरी के अनुसार अगर किसी व्यक्ति पर बुरी नजर का साया है तो उसके साथ हमेशा अनहोनी घटनाएं होने लगती हैं. जिसके कारण वो व्यक्ति इस बात को समझ नहीं पाता और उसे मिचली आने लगती है. ऐसे में व्यक्ति को समझ लेना चाहिए कि उस पर बुरी आत्मा का साया है. अगर किसी व्यक्ति के शरीर में ये पांच लक्षण दिखने लगें तो जया किशोरी के अनुसार उस पर बुरी नजर का साया है.

Similar News