सर्दियों में मेकअप की ये गलतियां बिगाड़ देती हैं पूरा लुक

By :  vijay
Update: 2025-01-11 18:35 GMT

सर्दी का मौसम स्किन के लिए थोड़ा रफ होता है. सर्द हवाओं से त्वचा में रूखापन बढ़ने लगता है. यह वजह है कि मेकअप भी बहुत ध्यान से करने की जरूरत होती है. जिस तरह से गर्मी के मौसम में मेकअप करते वक्त ये ध्यान रखने की जरूरत होती है कि बिना पसीना आए मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, ठीक उसी तरह से सर्दी में भी मेकअप करने के दौरान कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है, नहीं तो ब्यूटी निखरने की बजाय आपका लुक बिगड़ सकता है. अमूमन ज्यादातर महिलाएं सर्दी के दौरान ये मेकअप मिस्टेक करती हैं.

डेली रूटीन में तो हल्का-फुल्का मेकअप किया ही जाता है, इसके अलावा सर्दी के दिनों में शादियों के सीजन से लेकर कई त्योहार भी पड़ते हैं और इन मौकों पर मेकअप करना हो तो कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. चलिए जान लेते हैं कि सर्दी के दिनों में मेकअप करते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना सबसे जरूरी होता है.

मॉश्चराइजर को स्किप करने की गलती

बहुत सारी महिलाएं मेकअप करने से पहले मॉश्चराइजर नहीं लगाती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि चेहरा ऑयली दिखाई देगा. सर्दी के दिनों में तो मेकअप से पहले मॉश्चराइजर लगाना और भी जरूरी होता है. अगर आप चेहरे पर मॉश्चराइजर नहीं लगाती हैं तो इससे ड्राई स्किन में आपका बेस त्वचा में सही से ब्लेंड नहीं होता है. मेकअप केकी, पैची और फटा-फटा दिख सकता है.

फाउंडेशन गलत चुन लेना

मेकअप प्रोडक्ट को भी मौसम के हिसाब से बदलना जरूरी होता है. ज्यादातर महिलाएं अपने पास एक ही तरह का मेकअप रखती हैं और हर मौसम में यूज करती हैं. सर्दी के दिनों के लिए मैट फिनिश की बजाय लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन सही रहता है, क्योंकि ये शुष्क त्वचा को हाइड्रेट रखने में हेल्प करता है, जिससे फ्लॉलेस लुक पाने में मदद मिलती है.

चटख रंगों का इस्तेमाल करना

सर्दी के दिनों में कोशिश करनी चाहिए को लाइट शेड्स का यूज करें. इस मौसम के हिसाब से चटख रंग अच्छा लुक नहीं देते हैं. खासतौर पर अगर आप उन लोगों में से हैं जो नेचुरल लुक पंसद करते हैं तो हल्के शेड्स जैसे बेबी पिंक, ब्राउन, पीच कलर आदि चुनें. इससे आपकी त्वचा फ्रेश नजर आएगी.

होंठों पर सीधे लिपस्टिक अप्लाई कर लेना

सर्दी के दिनों में होंठ भी काफी रूखे हो जाते हैं. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर भी मॉश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए और इसे कुछ देर ऑब्जर्व बो जाने के बाद लिपस्टिक अप्लाई करें. इससे आपको होंठों पर अच्छी फिनिश आएगी और दरारें दिखाई नहीं देंगी. अगर होठों पर सूखापन ज्यादा है तो पहले किसी जेंटल स्क्रब से एक्सफोलिएट करें और फिर लिप बाम लगाने के बाद लिपस्टिक अप्लाई करें.

क्रीम बेस्ड मेकअप न होना

सर्दी में त्वचा में हाइड्रेशन कम होता है, इसलिए क्रीम बेस्ड मेकअप का यूज ही करना सही रहता है. कई बार इस बात का ध्यान न देने की वजह से त्वचा रूखी हो सकती है और आपको कंफर्टलेस फील होने लगता है. सर्दी में फाउंडेशन से लेकर ब्लश आईशैडो, हाइलाइटर, कंसीलर सभी ब्यूटी प्रोडक्ट क्रीम बेस चुनने चाहिए. इससे आपको एक नेचुरल और ड्यूवी लुक मिलता है.

Similar News