लिक्विड ब्लश या पाउडर ब्लश कौन सा है ज्यादा बेहतर? जानें

By :  vijay
Update: 2025-01-14 19:30 GMT
लिक्विड ब्लश या पाउडर ब्लश कौन सा है ज्यादा बेहतर? जानें
  • whatsapp icon

जब बात मेकअप की आती है, तो हर महिला अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए सही प्रोडक्ट्स का सेलेक्ट करना चाहती है. मेकअप के हर छोटे-बड़े प्रोडक्ट का अपनी एक खास इम्पोर्टेंस है, और इनमें से एक जरूरी प्रोडक्ट है ब्लश. ब्लश आपके चेहरे को ताजगी और चमक देने का काम करता है. ये चेहरे की खूबसूरती को निखारने और मेकअप को कंप्लीट करने के लिए जरूरी है . मार्केट में भी इसकी बढ़ती डिमांड को लेकर कई तरह के ब्लश मिल रहे हैं. जैसे पाउडर ब्लश, लिक्विड ब्लश, क्रीमी ब्लश. ऐसे में महिलाओं के बीच अक्सर ये रहता है कि लिक्विड ब्लश बेहतर है या पाउडर ब्लश.

दोनों में काफी अंतर होता है और दोनों का यूज भी अलग है. ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आपकी स्किन टाइप क्या है? या आप किस तरह का फिनिश चाहती हैं, और आपके पास मेकअप करने के लिए कितना समय है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि लिक्विड और पाउडर ब्लश के बीच क्या फर्क है? और आपके लिए कौन सा ऑप्शन बेहतर है.

लिक्विड ब्लश: ताजगी और नेचुरल लुक के लिए परफेक्ट

लिक्विड ब्लश एक क्रीमी और लाइट टेक्सचर वाला प्रोडक्ट है, जिसे गालों पर आसानी से लगाया जा सकता है. ये खासतौर पर उन महिलाओं के लिए सूटेबल है, जो नेचुरल और ग्लोसी लुक चाहती हैं.

लिक्विड ब्लश के फायदे

नेचुरल फिनिश: ये त्वचा में आसानी से ब्लेंड हो जाता है और एक नेचुरल शाइन देता है.

लंबे समय तक टिकने वाला: इसकी क्रीमी टेक्सचर के कारण ये लंबे समय तक स्टे करता है.

ड्राई स्किन के लिए बेहतरीन: लिक्विड ब्लश खासतौर पर उन महिलाओं के लिए बेहतर है, जिनकी स्किन ड्राई है. ये स्किन को हाइड्रेटेड दिखाने में मदद करता है. कम क्वांटिटी : ये प्रोडक्ट कम क्वांटिटी में ही अच्छा कलर और फीनिश देता है, जिससे ये लंबे समय तक चलता है.

लिक्विड ब्लश के नुकसान

इसे सही तरीके से लगाने के लिए थोड़ी प्रेटिस की जरूरत होती है, क्योंकि अगर इसे ज्यादा लगा लिया जाए तो ये चिपचिपा लग सकता है. साथ ही ऑयली स्किन पर ये ज्यादा समय तक स्टे नहीं करता.

पाउडर ब्लश: क्लासिक और मैट लुक के लिए सही

पाउडर ब्लश का टेक्सचर हल्का और पाउडर होता है, जो ऑयली स्किन के लिए सूटेबल है. ये खासतौर पर उन महिलाओं के लिए बेहतर है, जो मैट फिनिश लुक पसंद करती हैं.

पाउडर ब्लश के फायदे:

मैट फिनिश: ये चेहरे को एक साफ-सुथरा और क्लासिक लुक देता है.

ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट: पाउडर ब्लश ऑयली स्किन पर अच्छे से सेट हो जाता है और लंबे समय तक टिकता है.

ईजी टू यूज : इसे ब्रश की मदद से आसानी से लगाया जा सकता है और ये तुरंत सेट हो जाता है.

शेड्स के ज्यादा ऑप्शन: पाउडर ब्लश में रंगों का बड़ा कलेक्शन मिलता है, जो हर स्किन टोन के लिए सूटेबल होता है.

पाउडर ब्लश के नुकसान:

ये ड्राई त्वचा पर अच्छा फिनिश नहीं देता और त्वचा को और ज्यादा ड्राई दिखा सकता है. साथ ही लंबे समय तक टिकने के लिए इसे बार-बार टच-अप की जरूरत होती है.

लिक्विड ब्लश और पाउडर ब्लश में से किसे चुनें?

स्किन टाइप के आधार पर: दोनों में से किसे चुने ये आपकी स्किन टाइप पर डिपेंड करता है. जैसे अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो लिक्विड ब्लश आपके लिए बेहतर रहेगा. वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो पाउडर ब्लश आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.

लुक के आधार पर: अगर आप एक नेचुरल और ग्लोइंग लुक चाहती हैं, तो लिक्विड ब्लश का उपयोग करें. वहीं , अगर आप एक मैट और डिफाइन लुक पसंद करती हैं, तो पाउडर ब्लश चुनें.

समय और प्रैक्टिस: लिक्विड ब्लश लगाने में थोड़ी प्रैक्टिस और समय लगता है, जबकि पाउडर ब्लश लगाना आसान और इजी है.

Similar News