नीरज चोपड़ा की पत्नी की तरह ये स्टार्स भी पेस्टल लहंगे में लगीं बेहद खूबसूरत

By :  vijay
Update: 2025-01-20 20:10 GMT

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, इस स्टार एथलीट ने हाल-फिलहाल में अपनी वेडिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. ऐसे में जहां एक ओर सभी नीरज को उनकी लाइफ की नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी वाइफ हिमानी के ब्राइडल लुक की भी काफी तारीफ हो रही है.

नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी अपने खास दिन पर पस्टेल कलर के लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. यही नहीं, नीरज ने भी सेम कलर को ऑप्ट किया है. दोनों के मैचिंग ऑउटफिट्स एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब किसी ब्राइड ने ट्रेडिशनल रेड कलर को छोड़कर अपनी शादी के लिए पस्टेल कलर के लहंगे को चुना हो. हिमानी से पहले कई मशहूर एक्ट्रेसेस भी पेस्टल कलर के लहंगे स्टाइल कर चुकी हैं.

ट्रेंड में शामिल हैं राकुलप्रीत सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह ने पिछले साल गोवा में जैकी भगनानी के साथ शादी रचाई थी, जिसमें उन्होंने पस्टेल कलर के लहंगे को बहुत ही ग्रेसफुली कैरी किया. अपने खास दिन पर राकुलप्रीत तरुण तहिलियानी के पस्टेल कलर के लहंगे में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. इस लहंगे के साथ उन्होंने नेट का फुल स्लीव ब्लाउज को पेयर किया था. इसके साथ ही रकुलप्रीत ने लुक को हैवी ज्वेलरी पहनकर कंप्लीट किया.

अनुष्का शर्मा भी किसी से कम नहीं

जब अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में पेस्टल कलर के लहंगे को कैरी किया तब से इसका चलन और भी ज्यादा बढ़ गया. पेस्टल कलर के लहंगे शादी-ब्याह में स्टाइल करना आम बात होने लगी, लेकिन आज भी अनुष्का के ब्राइडल लुक की फैंस जमकर तारीफ करते हैं. एक्ट्रेस ने सब्यसाची मुखर्जी का पेस्टल कलर लहंगा बहुत ही ग्रेसफुली कैरी किया था. अनुष्का इस सॉफ्ट पिंक कलर के लहंगे में बहुत ही खूबसूरत दिख रही थीं.

खूबसूरत है कियारा आडवाणी का ब्राइडल लहंगा

अपनी शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने भी पेस्टल कलर के लहंगे को स्टाइल किया था. मनीष मल्होत्रा ने कियारा के लिए ऑम्ब्रे रोज कलर के लहंगे को डिजाइन किया था. मनीष ने कियारा के लहंगे को हैवी लुक देने के लिए स्वरवॉसकी ब्रांड के हीरों को यूज किया था. फिलहाल, कियारा अडवाणी का ऑवरऑल लुक काबिले तारीफ था. वो इस लुक में राजकुमारी लग रही थीं.

Similar News