चाय-कॉफी के जिद्दी दाग झट से होंगे साफ, अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
अक्सर चाय-कॉफी पिते वक्त हमारे कपड़ों पर गिर जाते हैं और दाग लग जाते हैं. ये दाग कई बार इतने जिद्दी होते हैं कि, चाहे हम कितने भी महंगे डिटर्जेंट, साबुन लगा लें लेकिन इन्हें छुड़ाना बेहद कठिन काम होता है. ऐसे जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसके सहायता से आप इन दागों को आसानी से हटा सकते हैं.
बेकिंग सोडा और नींबू से हटाए
दाग लगे हुए कपड़े को सबसे पहले पानी में भिगोकर रख देंगे. उसके बाद एक बर्तन में बेकिंग सोडा डालकर उसमें 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाएंगे, जब यह अच्छे तरह से मिलकर तैयार हो जाए तब दाग वाले कपड़े पर इस घोल को 10 मिनट तक लगाकर रख देंगे. फिर क्लीनिंग ब्रश की सहायता से रगड़कर अच्छे से साफ कर ठंडे पानी से धो लेंगे.
नमक और सिरका से हटा सकते हैं दाग
सफेद सिरका में एक चुटकी नमक मिलाकर पहले घोल तैयार कर लें. फिर इस घोल को दाग लगे हुए कपड़े के ऊपर डालकर रगड़ लें फिर साफ पानी से धो लें. इसके अलावा आप यह भी कर सकते हैं कि, कपड़े पर जहां दाग लगा है वहां पर सफेद सिरका को 5 मिनट तक लगाकर छेड़ दें. फिर निंबू का रस या नसक डालकर 10 मिनट कत रगड़कर साफ करें और ठंडे पानी से धो लें.
विनेगर और डिटर्जेंट से हटाएं दाग
एक चम्मच विनेगर और एक चम्मच लिक्व्डि डिटर्जेंट को मिलाएं. इसे कपड़े के दाग पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर कपड़े को रगड़कर साफ कर लें. घसके बाद ठंडे पानी से धो लें.
खट्टी दही या मट्ठे से हटाएं दाग
चाय- कॉफी के दाग को हटाने के लिए दही या मट्ठा एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप दही या मट्ठे का घोल तैयार कर लें और दाग वाले कपड़े को उसमे रातभर भिगोकर छोड़ दें. सुबह आप दाग होती जगह पर साबुन या डिटर्जेंट लगाकर हल्के हाथ से साफ कर ठंडे पानी से धो लें .
आलू के पानी से हटाएं दाग
कपड़े से चाय या कॉफी के दाग को हटाने के लिए आप आलू का प्रयोग कर सकते हैं. सबसे पहले आप आलू को उबाल लें, और बबले हुए आलू के पानी में दाग वाले कपड़े को भिगोकर आधे घंटे बाद साबुन या डिटर्जेंट से धो लें.