जेठालाल का बबिता जी पर फूटा गुस्सा

पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भले ही हंसी-मजाक के लिए जाना जाता हो, लेकिन इसके पीछे के किस्से भी कम दिलचस्प नहीं हैं. कभी प्रोड्यूसर असित मोदी और स्टार्स के बीच विवाद, तो कभी दयाबेन के आगमन को लेकर न्यूज.शो में दिलीप जोशी (जेठालाल) और मुनमुन दत्ता (बबीता जी) की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री तो सबने देखी ही है कि किस तरह जेठालाल, बबिता जी की हर अदा पर ‘हाय मैं मर जावां कहने से नहीं चूकते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक समय ऐसा भी आया था जब इन दोनों के बीच सेट पर तीखी बहस हो गई थी. और यह झगड़ा बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता के व्यव्हार को लेकर था. आइए बताते हैं पूरा मामला क्या था.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, साल 2017 में एक शूटिंग के दौरान दिलीप जोशी के कुछ दोस्त सेट पर आए थे. उन्होंने मुनमुन दत्ता से मिलने और उनके साथ फोटो क्लिक कराने की इच्छा जाहिर की. दिलीप जोशी ने भी मुनमुन से बेहद विनम्रता से अनुरोध किया, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनमुन दत्ता ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया और फोटो खिंचवाने से इनकार कर दिया था.
इसके बाद मुनमुन के इस रवैये से नाराज दिलीप जोशी ने सेट पर ही एक्ट्रेस को फटकार लगाई और कहा कि उनका ये बर्ताव उनकी छवि को नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही उन्होंने यह सलाह दी कि वह फालतू का एटीट्यूड दिखाने से बचें.
ऑनस्क्रीन से हटकर ऑफस्क्रीन तनाव
हालांकि, ये लड़ाई ज्यादा समय तक नहीं चली, लेकिन इससे यह बात साफ होती है कि सबसे हिट कॉमेडी शो के पीछे भी निजी मतभेद और इगो क्लैश जैसे पहलू मौजूद हैं.
जेठालाल और बबीता जी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कितनी भी प्यारी हो, पर असल जिंदगी में रिश्ते उतने सरल नहीं हैं.