रिया ने टाइगर की तरह इस केस को लड़ा…उन्हें सैल्यूट करता

Update: 2025-03-23 11:35 GMT
रिया ने टाइगर की तरह इस केस को लड़ा…उन्हें सैल्यूट करता
  • whatsapp icon

Sushant Singh Rajput Case में 5 साल बाद सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. इसके साथ ही सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट भी मिल गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एजेंसी को ऐसा कोई साबुत नहीं मिला, जिससे यह साबित हो कि एक्टर को आत्महत्या करने के लिए रिया ने मजबूर किया हो. अब इसपर एक्ट्रेस के वकील का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने रिया को बंगाल टाइगर बताया और उन्हें इस केस को मजबूती से लड़ने के लिए सैल्यूट भी किया.

ह राजपूत की मौत पूरी तरह से सुसाइड थी. उसमें रिया चक्रवर्ती का कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं था. रिया, सुशांत के घर से 6 दिन पहले ही निकल गई थीं. उसके बाद वो सुशांत के कॉन्टैक्ट में नहीं थीं.’

‘मैं रिया को सैल्यूट करता हूं…’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कौन से आधार पर रिया को इस केस में घसीटा गया था. जो नैरेटिव लोगों ने चलाया वो आज सीबीआई की रिपोर्ट में पता चला है कि वो पूरी तरह से गलत था. रिया चक्रवर्ती पहले दिन से ही बेकसूर थीं. इसलिए टाइगर की तरह उन्होंने इस केस को लड़ा है. मैं उनको बंगाल टाइगर बोलता था. मैं रिया को सैल्यूट करता हूं कि उन्होंने इतना कुछ सहन किया. 27 दिन उन्हें जेल जाना पड़ा. मैंने पहले दिन से ही कहा है कि सच की ही जीत होगी.’




 

सीबीआई को कहा धन्यवाद

वकील सतीश मानेशिंदे ने शनिवार को अपने बयान में सीबीआई को धन्यवाद कहा कि उन्होंने हर एंगल से इस केस की गहराई से जांच की और इसे बंद कर दिया. उन्होंने आगे कहा, ‘सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जिस तरह से झूठी बातें फैलाई गईं, वह बिल्कुल भी उचित नहीं थीं. उस समय कोविड के कारण, हर कोई टीवी और सोशल मीडिया से चिपका हुआ था. ऐसे में निर्दोष लोगों को मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने परेशान किया गया.’


 



क्या है पूरा मामला?

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद इस मामले में उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती समेत अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने, आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को 27 दिन के लंबे वक्त के लिए जेल भी जाना पड़ा. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि जेल के दौरान उन्हें डिप्रेशन का सामना करना पड़ा. कई लोग उन्हें चुड़ैल कहकर भी पुकारने लगे थे. फिलहाल एक्ट्रेस एमटीवी के सीरियल रोडीज में नजर आ रही हैं.

Tags:    

Similar News