नीमच में आयोजित होगी आगामी द्विवार्षिक साधारण सभा की बैठक

By :  vijay
Update: 2024-10-21 10:53 GMT

बड़ी सादड़ी/निम्बाहेड़ा। अखिल भारतीय  जैन दिवाकर संगठन समिति (रजि.) की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक रविवार को  जैन दिवाकर सामायिक भवन बड़ीसादड़ी में दिवाकर शेरनी महासाध्वी   धेर्यप्रभा जी म.सा. के प्रवचन व मांगलिक श्रवण के पश्चात संगठन समिति के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील लाला बम (नीमच) की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में वरिष्ठ संरक्षक केसरीमल संघवी (निम्बाहेड़ा) वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा (निम्बाहेड़ा), डॉ.आई.एम. सेठिया (चित्तौड़गढ़), वरिष्ठ मार्गदर्शक हिम्मतमल चौपड़ा (जावद), कनकमल दक (डूंगला), संगठन मंत्री सिद्धराज संघवी (निम्बाहेड़ा) व स्थानीय  संघ के अध्यक्ष दिलीप दक विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।

बैठक के आरम्भ में मंचासीन अतिथियों का स्वागत अभिनंदन कुमकुम का तिलक, मेवाड़ी पगड़ी व उपरना पहनाकर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ एवं युवा मंडल बड़ीसादड़ी द्वारा किया गया।

बैठक में आगन्तुक प्रतिनिधियों का स्वागत एवं अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए अध्यक्ष सुनील लाला बम ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी व संगठनात्मक विषयों के साथ आगामी योजनाओं के बारे में बताते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक नवलखा ने डूंगला में सम्पन्न हुई गत साधारण सभा की बैठक तथा नीमच में सम्पन्न कोर कमेटी बैठक की कार्यवाही का वृतान्त पढ़कर सुनाया, जिसका सदन में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से अनुमोदन कर पुष्टि की गई।

बैठक में विचारणीय बिंदुओं आगामी कार्तिक सुदी 13 को जैन दिवाकर जयन्ती पर देश भर में होने वाले कार्यक्रमों व संगठन समिति द्वारा प्रकाशित हो रही मासिक पत्रिका "एकता के अग्रदूत" के नियमित प्रकाशन हेतु सभी के सहयोग के अलावा, उदयपुर में आयोजित समन्वय बैठक तथा अन्य प्रमुख विषयों पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.आई.एम. सेठिया (चित्तौड़गढ़) के अलावा मांगीलाल जारौली (डूंगला), महावीर बाफना (ब्यावर), राजेंद्र कुमार सामर (भीलवाड़ा), अनिल मेहता (बड़ीसादड़ी), विजय बाफना (नीमच) आदि अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें।

सदन द्वारा सभी के सुझाव पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय व प्रस्ताव पारित किए गये।

सदन की सहमति से अध्यक्ष सुनील लाला बम ने आगामी द्विवार्षिक साधारण सभा की बैठक पूज्य गुरुदेव, जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म.सा. की जन्मस्थली नीमच (म.प्र.) में आयोजित करने की घोषणा की।

कार्य समिति की बैठक में सभी प्रस्ताव एवं अनुमोदन के पश्चात दिवाकर गुरु गुणगान स्तवन तथा दिवंगत हुवे चारित्र आत्माओं एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. शांतीलाल मारू सहित अन्य दिवंगत श्रावक-श्राविकाओं को श्रद्धांजलि हेतु दो लोगस्स के ध्यान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर महासाध्वी धैर्य प्रभा जी म.सा के सानिध्य में दीक्षित होने वाली मुमुक्षु बहन कोमल का संगठन समिति द्वारा बहुमान कर अभिनंदन किया गया।

बैठक में डूंगला, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, सेंती, शंभूपुरा, नीमच सिटी, छावनी, पीपलिया मण्डी, धरियावद, भीलवाड़ा, ब्यावर, उदयपुर, प्रतापगढ़, बम्बोरा, निकुम्भ, बांसी, मंगलवाड़ सहित विभिन्न शहरों से 100 से अधिक गुरुभक्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक से पूर्व नवकार मंत्र का जाप तथा जैन दिवाकर चालीसा का पाठ सिद्धराज संघवी ने करवाया। बैठक के पश्चात संगठन समिति के पदाधिकारियों ने बड़ीसादड़ी वर्षावास हेतु विराजित दिवाकर शेरनी महासाध्वी श्री धेर्यप्रभा जी म.सा आदि ठाणा से कई सामाजिक विषयों व संगठन समिति की गतिविधियों पर विचार विमर्श किया। महासाध्वी जी ने विशेष रूप से प्रत्येक श्रीसंघ में दो शिविर आयोजित करने, जैन दिवाकर पाठशाला नियमित संचालित करने, गुरुभक्त परिवारों की सूची संकलित करने, प्रतिमाह तेरस का जाप नियमित करने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यानाकर्षित किया।

Similar News