सेमारी में दोहरी हत्या का खुलासा: दामाद ही निकला कातिल, साथी के साथ मिलकर बुजुर्ग सास और मासूम नाती को मौत के घाट उतारा

Update: 2025-12-10 06:40 GMT



सलूंबर जिले की सेमारी थाना पुलिस ने 5 दिसंबर की रात हुई बुजुर्ग महिला गौरी और उसके 5 साल के नाती सुरेश की निर्मम हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में मृतका के दामाद गंगाराम मीणा निवासी सिपुरा भागल और उसके साथी बबलू मीणा निवासी मल्लाड़ा को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी गोपाल कृष्ण के अनुसार, खुलासे में सामने आया कि गंगाराम की पत्नी पिछले एक माह से मायके में थी और सास उसे ससुराल नहीं भेज रही थी। इसी रंजिश में गंगाराम ने अपने साथी बबलू के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि बुजुर्ग सास और बच्चे को इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि वे बरामदे में अकेले सो रहे थे। बच्चे की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने आरोपियों को पहचान लिया था। वारदात के बाद दोनों ने जेवर भी लूटे ताकि मामला लूट की घटना लगे और शक दामाद पर न आए।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों से चांदी के कड़े, सोने की डूडी और नथ बरामद कर ली है।

5 दिसंबर की रात करीब 11 बजे, जब परिवार सत्संग में गया हुआ था, तभी गंगाराम और बबलू घर में घुसे। हत्या के तुरंत बाद दोनों पास के जंगल में छिप गए और डर मिटाने के लिए शराब पी।

पुलिस का कहना है कि गंगाराम का स्वभाव शुरू से ही आक्रामक रहा है, इसी कारण उसे शुरुआती जांच में ही संदेह के दायरे में ले लिया गया था। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया।

Similar News