धराली आपदा में राजस्थान के 5 जवान लापता, परिजनों में चिंता का माहौल

जयपुर/उत्तरकाशी।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में 5 अगस्त 2025 को आई भीषण प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई है। इस आपदा के बाद भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स के कई जवान लापता बताए जा रहे हैं। इनमें राजस्थान के 5 जवान शामिल हैं।
लापता जवानों की सूची
हरलाल कालेर – रतनगढ़, चूरू
सचिन – सादुलपुर, चूरू
अजीत राजपूत – करौली
हरित सिंह – सीकर
पूनाराम – नागौर
सांसद ने केंद्र से त्वरित कार्रवाई की मांग की
चूरू जिले के कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां ने मामले को गंभीर बताते हुए केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप और राहत-बचाव कार्य तेज करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि लापता जवानों का परिवारों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है और उनकी स्थिति को लेकर कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है।
परिजनों में गहरी चिंता
लापता जवानों के घरों में चिंता और बेचैनी का माहौल है। परिवारजन सेना और प्रशासन से शीघ्र सूचना और सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।


