रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से वार करके किसान की हत्या, 6 लोग अस्पताल में भर्ती

जयपुर जिले के मौजमाबाद थाना क्षेत्र के धमाना ग्राम पंचायत में मंगलवार सुबह 9 बजे रास्ते के विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। किसान बजरंग कसवां (50) और पड़ोसी रामेश्वर डूडी के परिवार के बीच लंबे समय से रास्ते को लेकर तनातनी चल रही थी।थानाधिकारी उमराव सिंह के अनुसार मंगलवार को दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लोग लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर आ गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। संघर्ष के दौरान बजरंग कसवां के सिर पर कुल्हाड़ी का वार हुआ, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।
गंभीर चोट लगने के बावजूद झगड़ा थमा नहीं और घायल किसान को लाठी-डंडों से पीटा जाता रहा। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद 6 घायलों को छुट्टी दे दी गई, जबकि बजरंग को गंभीर हालत में एसएमएस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले में दोनों पक्षों के कई लोगों को डिटेन किया है।


