दे बर्निग कार ,7लोगो की बची जान

By :  vijay
Update: 2024-10-31 06:38 GMT

जयपुर . जयपुर में चलती हुई  जलती  कार ने की लोगो की सांसे सकते में ला  दी .हुआ .जैसे तैसे एक ही परिवार के7 लोगो की जान बच गई ..

कार नदर टेरेसा नगर (मालवीय नगर) के रहने वाले अमिताभ गुप्ता की थी। अमिताभ ने बताया- रात करीब 10 बजे वह अपने बेटे जयेश गुप्ता, पत्नी संतोष गुप्ता और चार अन्य दोस्तों के साथ रोशनी देखने के लिए परकोटे जा रहे थे। कार बेटा जयेश गुप्ता चला रहा था। कार गोपालपुरा पुलिया पर चढ़ी। इस दौरान कुछ नहीं हुआ। जैसे ही पुलिया पर आई कार से एकाएक धुआं आने लगा। चलती कार में एसी से धुआं आने पर जयेश ने कार को पुलिया पर ही किनारे पर लगा दिया। इसके बाद जयेश ने कार बंद कर हैंडब्रेक लगाया।जयेश गुप्ता ने गाड़ी को रोकर परिवार के छह लोगों को बाहर निकाला। सभी लोग कार से दूर चले गए। देखते ही देखते आग बढ़ती गई। इस दौरा आग लगी कार बिना ड्राइवर के चलने भी लगी। जयेश ने फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंची दमकल ने 20 मिनट में आग को कंट्रोल किया।


Similar News