ऑपरेशन जमीदोंज के तहत चला बुलडोजर: 27 मामलों में लिप्त हिस्ट्रीसीटर अनवर के अवैध कब्जे को किया ध्वस्त, काटा कनेक्शन ,फैक्ट्री सीज

Update: 2024-07-24 04:31 GMT
27 मामलों में लिप्त हिस्ट्रीसीटर अनवर के अवैध कब्जे को किया ध्वस्त, काटा कनेक्शन ,फैक्ट्री  सीज
  • whatsapp icon

बालोतरा । पुलिस, नगर परिषद, डिस्कॉम व वन विभाग की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर अनवर  के अवैध कब्जे को ध्वस्त किया। यह कब्जा बालोतरा शहर के सरस डेयरी के सामने के एरिया में किया हुआ था।



वहा जमीन पर संचालित अवैध कपड़ा धुलाई फैक्ट्री को सीज किया। परिसर में जमा अवैध लकड़ियों को भी बरामद कर अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान डिस्कॉम टीम ने बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की



 


Similar News