आईएफडब्ल्यूजे मेरा परिवार, हर वक्त मैं संगठन के लिए तैयार - महंत प्रतापपुरी

Update: 2025-10-07 12:58 GMT

बाड़मेर। पोकरण विधायक और तारातरा मठ के मठाधीश महंत प्रतापपुरी महाराज को पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान में विशेष आमंत्रित सदस्य आमंत्रित किए जाने पर संगठन की बाड़मेर और जैसलमेर जिला ईकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महंत का भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। बाड़मेर के समीप तारातरा मठ के सभागार में आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए महंत प्रतापपुरी ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात हैं कि बुद्धिजीवी कौम के परिवार में मुझे जुड़ने का अवसर मिला। अब आईएफडब्यूजे मेरा परिवार हैं। और परिवार के हर कार्य के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। महंत ने कहा कि बाड़मेर मेरी जन्मभूमि हैं और पोकरण मेरी कर्मभूमि हैं। वैसे तो मैं पुरे पत्रकार जगत की समस्याओं से लड़ने के लिए तैयार हूं पर बाड़मेर और पोकरण के पत्रकारों की जो स्थानीय समस्याएं हैं उनके समाधान हेतु मुख्यमंत्री, मंत्री या किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी से मिलकर समस्याओं का समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि बाड़मेर पत्रकार कॉलोनी विकसित करने की मांग के समाधान हेतु एक कमेटी बनाकर समाधान करवाएंगे। वहीं जल्द से जल्द पोकरण में आईएफडब्ल्यूजे के कार्यालय हेतु भूमि आवंटन और भवन निर्माण हेतु रास्ता साफ करवाऊंगा।

इस अवसर पर संगठन के जोधपुर संभाग प्रभारी और प्रदेश सचिव विक्रमसिंह करणोत ने महंत प्रतापपुरी को आईएफडब्ल्यूजे परिवार में शामिल होने पर शॉल ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर संगठन विगत 7 वर्षों से सड़क पर लड़ाई लड़ रहा हैं, अब संगठन उम्मीद करता हैं कि पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए आप सदन में हमारी लड़ाई को संबल प्रदान कर प्रदेश के हजारों पत्रकारों को सुरक्षा का कानून दिलवाने में भरसक प्रयास करेंगे। पत्रकारों की 16 सूत्रीय मांगों के समाधान सरकार से समाधान की भी उम्मीद जताई।

इस दौरान बाड़मेर जिला अध्यक्ष दुर्गसिंह राजपुरोहित, जैसलमेर जिला अध्यक्ष गणपत दहिया और प्रदेश सचिव प्रवीण बोथरा ने भी संबोधित करते हुए महंत प्रतापपुरी महाराज को पत्रकार संगठन में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होने पर बधाई और शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि अब संगठन पत्रकारों के लिए और मजबूती के साथ कार्य करेगा।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेमदान देथा, सिरोही जिला अध्यक्ष अशोक कुमावत, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश बोहरा, अशोक शेरा, सांवलदान रतनू सहित बाड़मेर जैसलमेर जिले के कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Similar News