लायंस चैस टूर्नामेंट का आयोजन आज़

By :  vijay
Update: 2024-10-19 13:47 GMT

चित्तौड़गढ़ । लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित प्रथम चेतक मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट रविवार को रामरखी हाल में आयोजित किया जायेगा।

क्लब सचिव सत्यनारायण बंसल ने बताया कि क्लब द्वारा प्रथम बार यह आयोजन किया जा रहा है इस हेतु पुरे संभाग में उत्साह देखा गया है अभी तक 200 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

इस टूर्नामेंट में 9 वर्ष तक, 13 वर्ष तक 25 वर्ष तक विभिन्न आयु वर्ग तक व सीनियर सिटीजन सहित अलग अलग आयु ग्रुप हेतु अलग अलग आयोजन होगा तथा आयु वर्ग के अनुसार प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय कुल 50 से अधिक लायंस ट्रॉपी व नकद इनाम अतिरिक्त जिलाधीश विनोद मल्होत्रा के हाथो प्रदान किये जायेंगे इसी के साथ टूर्नामेंट मे भाग लेने वाले प्रत्यक प्रतिभागियों को लायंस मैडल से सम्मानित किया जाएगा ।

क्लब अध्यक्ष बसंती लाल वैद, पूर्व अध्यक्ष अशोक सोनी सचिव बंसल सहित क्लब के अनेक सदस्यों ने आज़ टूर्नामेंट की तैयारियो को अंतिम रूप दिया

Similar News