जलदाय विभाग कर्मचारी की वजह से आम जनता परेशान

By :  vijay
Update: 2024-10-24 12:14 GMT

चित्तौड़गढ़  । जलदाय विभाग के कर्मचारी प्रतिदिन प्रातः 5 बजे के आस पास आम जनता व कॉलोनी के हितार्थ मोटर चलाकर पानी की सप्लाई करता हैं लेकिन दिनांक 24 अक्टूबर को कर्मचारी ने अपनी लापरवाही से मोटर नही चलायी जागरूक व्यक्ति ने जलदाय विभाग के कर्मचारी तथा जेईएन अनिता खारोल को दोपहर में सूचना देने पर विभाग की नींद खुली और विभाग वालो ने कर्मचारी को भेजकर करीब 4 बजे मोटर चलाकर नगर पालिका कॉलोनी को पानी पहूंचाया। पूरी कॉलोनीवासीयों का निवेदन है कि लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ सख्त उचित कार्यवाही कीजावें ताकि भविष्य मे आम जनता व कॉलोनीवासी पानी के बिना परेशान नही हो।

Similar News