ज्ञानदीप केयर होम में बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए दिलाई शपत

By :  vijay
Update: 2024-11-27 11:45 GMT

चित्तौंडगढ - जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए चित्तौंडगढ नेटवर्क फाॅर पिपूल्स लिंविग विथ एच.आई. वी. संस्थान द्धारा संचालित ज्ञानदीप केयर होम ;बाल गृहद्ध में बाल अधिकारिता विभाग के संचालित होने वाले बाल विवाह मुक्त भारत अभियान हेतु ज्ञानदीप केयर होम में आवासित बालको ने व स्टाफ ने बाल विवाह नही कराने व करने बाबत शपत ली गई की मेरे आस पडोस व समाज रिस्तेदार को बाल विवाह नही करने हेतु पे्ररित करूगा। जिसमे संस्था के अध्यक्ष शंकरलाल रावल काउन्सलर सायर सुवालका .परिवीक्षा अधिकारी धर्मचन्द्र सुवालका विनोद मीणा मोनिका उपाध्याय सुशीला गमेती . कृष्णा कॅवर. शंकरलाल भील आदि उपस्थित थें।

Similar News