नानीबाई का मायरा हेतु विशाल प्रभातफेरी का आयोजन
चित्तौडगढ । रविवार को होने वाली विशाल प्रभातफेरी के आयोजन के संदर्भ में प्रभातफेरी संयोजक राधेश्याम आमेरिया ने बताया कि घायल, बीमार , दुर्घटनाग्रस्त, असहायक निराश्रित उपेक्षित गौवशं उपचारार्थ एवं सेवार्थ चित्तौडगढ की पावनधरा पर आगामी 11 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 25 को नरसी जी का पावन चरित्र एवं नानीबाई का मायरा का लालजीका खेडा में दिव्य भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन के उपलक्ष्य में मॉ कालिका, मॉ बाणमाता और भक्तमति मॉ मीरा को पीले चावल के साथ भावभरा निमंत्रण दिये जाने हेतु प्रातः 7 बजे 29 दिसम्बर रविवार को सुभाष चौक से 51 गांवो की प्रभातफेरियों द्वारा हरिनाम संकिर्तन के साथ दुर्ग पर पहूंचेगी।
इस हेतु त्रिपोलिया हनुमान मंदिर परिसर गांधीनगर सेक्टर 5 पर प्रशासनिक संत एवं गौभक्त एसीईओ जिला परिषद राकेश पुरोहित के मार्गदर्शन में कथा व्यास प्रहलाद कृष्ण महाराज, कथा प्रबंधन समिति सदस्य मुकेश गुर्जर, अनिल शर्मा, गोविन्द चौधरी, मुकेश नाहेटा, देवीलाल मेनारिया, भगवानलाल काबरा द्वारा त्रिपोलिया हनुमान मंदिर द्वारा संचालित प्रभातफेरी सदस्यो को प्रभातफेरी एवं कथा निमित्त आमंत्रण दिया गया जिसमें प्रभातफेरी से जुडे राधेश्याम आमेरिया, चन्द्रप्रकाश टेलर, महेश बसेर, कीर्ति नेगी, राजेश शर्मा, जीतु, पारसकंवर भाटी, सीतादेवी आमेरिया, सुधा बसेर, भगवती मुरोठिया, आशा गिदवानी, रिना भोजवानी, सुमति बसेर, मंदिर मंडल अध्यक्ष बन्नेसिंह गुर्जर, एवं श्रद्वालु उपस्थित थे तथा 29 दिसम्बर को प्रातः होने वाली भव्य प्रभातफेरी का पोस्टर विमोचन भी मौके पर किया गया।
कथा प्रबंधन समिति सदस्य अनिल शर्मा ने बताया कि प्रभातफेरी को भव्य बनाने के लिए लालजीका खेडा, बराडा, लक्ष्मीपुरा एवं पडोस के गांवो के सदस्यो द्वारा 100 से 150 सदस्यों की संख्या मे प्रतिदिन सामुहिक रूप से प्रभातफेरी का आयोजन निकालते हुए 29 तारीख को होने वाली भव्य प्रभातफेरी का निमंत्रण एवं संदेश दिया जा रहा है।