आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय, छोटीसादड़ी में जैन समाज आचार्य 1008 जैन मारासा का भव्य प्रवचन

By :  vijay
Update: 2024-10-24 12:52 GMT

छोटी सादड़ी  छोटीसादड़ी में यहां स्थित हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं करुणा इंटरनेशनल केंद्र में प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने जानकारी देते हुए बताया कि अहिंसा परमो धर्म कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन मुनि महाराज आचार्य 1008 रामलाल जी मारासा की आज्ञानुवृत चंचल कुंवर जी मारासा आदी ढाणा छोटी सादड़ी में भव्य प्रवचन छात्र छात्राओं को दिए।

कार्यक्रम अध्यक्षता डॉ जगन्नाथ सोलंकी ने की।

इस अवसर पर आचार्य ने अहिंसा परमो धर्म के माध्यम से छात्र छात्राओं को अहिंसा का पाठ पढ़ाया एवं जीवन में दया,तप,आत्मज्ञान कर्म सिद्धांत,मोक्ष का मार्ग आदि के बारे में भव्य प्रवचन दिए,और कहा कि अपने माता-पिता,गुरुजनों, संत महात्माओं का सम्मान करें उनके आदर्शों को अपने जीवन में ग्रहण करें तथा जिससे अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण हो।

अध्यशीय उद्बोधन डॉ सोलंकी ने कहा कि आचार्य मारासा ने जो ज्ञान हमें दिया है निश्चित रूप से हम उसे जीवन में ग्रहण करेंगे और अपने परिवार का क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। आचार्य जी का त्याग एवं तप इतना जटिल है इससे छात्र छात्राओं को अपने जीवन में शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।

इस अवसर पर जैन समाज के माणक मुरडिया,अमृतलाल नाहर,अमृतलाल कोठारी,सौभाग्यमल मेहता,अनिल नागौरी,नेमीचंद डूंगरवाल,जैन महिला मंडल महाविद्यालय संकाय सदस्य राहुल जोशी,अजय कुमार यादव,संगीता अग्रवाल,मनीष बैरागी, भगवान लाल कामड,पूरणमल मीणा,नसरीन आरा,सपना बेस, चौथमल एवम् नितेश आदि उपस्थित थे।

Similar News