संगीतमय सुन्दर कांड पाठ 11 को

Update: 2024-07-10 09:31 GMT
  • whatsapp icon

चितौड़गढ़ ।  श्री परशुराम रामायण मंडल चेरिटेबल ट्रस्ट चितोड़गढ़ द्वारा भारतीय वेशभूषा के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ राकेश कुमार नाहर निवास 11-12 फतेह विहार ,रोडवेज बस स्टेण्ड के पीछे के चित्तौड़गढ़ पर गुरुवार दोपहर 2 बजे से रखा गया है l आयोजन से जुड़े नाहर जानकारी देते हुए बताया कि मंडल अध्यक्ष हरिओम मौड़ के निर्देशन में मुख्य गायक वक्ता जनार्दन मौड़, हिमांशु मौड़,अरुण मौड़ ,खुशीगर्ग,चतरुलाल न्याति ,रमेश सोनी ,भैरु लाल दशोरा,चन्द्रकिशोर व्यास ,कार्तिक मौड़, प्रेमलता मौड़ संध्या, सीता शर्मा अनसूया कंवर,सन्ध्या साहु द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।

Similar News