लायन्स क्लब ने किया शिक्षको का सम्मान

By :  vijay
Update: 2024-09-05 11:50 GMT


 

चित्तौड़गढ़,  शिक्षक दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब के सभी साथियों ने रा प्रा वि राजपुरिया स्कूल में जाकर वहा के सभी शिक्षकों प्रधानाध्यपिका पूजा वैष्णव और अध्यापक स्टाफ प्रमोद खींची, गिरजा सुखवाल और मंजू शर्मा साथ ही वार्ड पंच नवीन शर्मा का सम्मान स्वरूप ऊपराना ओढ़कर किया और वहा की आवश्यकता अनुसार लाइब्रेरी हेतु आलमारी भेट करी, ताकि स्कूल के बच्चो के लिए लाइब्रेरी पुस्तके सुरक्षित रखी जा सके। ओर साथ ही सभी बच्चो के उत्सावर्धन हेतु रजिस्टर कॉपी, बिस्किट, टॉफी,ओर फ्रूट भेट किए।

क्लब अध्यक्ष लायन बसन्ती लाल वेद ने स्कूल प्रशासन का बहुत बहुत बधाई देते हुए आभार जताया, ओर स्कूल के बच्चो ने राजस्थानी वेशभूषा में डांस अभिनय किया जो बहुत ही अनुकरणीय,ओर प्रसंशा योग्य था।

उक्त कार्यक्रम में क्लब के लायन साथी अध्यक्ष बसंती लाल वेद, क्लब निदेशक अशोक सोनी, उपाध्यक्ष दीपक वैष्णव, उपाध्यक्ष विष्णु सोनी, रामस्वरुप कालानी, रमेश चंद्र शर्मा, योगेश शर्मा आर ओ, प्रहलाद राय सोनी उपस्थित रहे।

Similar News