आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी से वंचित उपभोक्ता अब करवा सकेंगे पुनः नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूर्ण

By :  vijay
Update: 2025-08-12 12:14 GMT
  • whatsapp icon

राजसमंद, । एनएफएसए में चयनित सभी लाभार्थियों की आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है। पर्याप्त अवसर देने के बावजूद भी कई परिवारों/लाभार्थियों ने यह कार्य नहीं करवाया, जिसके कारण उनके नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हट गए हैं।

जिला रसद अधिकारी   विजय सिंह ने बताया कि अब ऐसे लाभार्थियों के लिए पुनः नाम जुड़वाने की सुविधा उपलब्ध है।

जिन एनएफएसए लाभार्थियों ने अब अपना आधार कार्ड बनवा लिया है, वे उचित मूल्य दुकानदार या जिला रसद अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर आधार संख्या दर्ज करवा सकते हैं।

राशन कार्ड नंबर दर्ज करने पर परिवार के उन सदस्यों के नाम दिखाई देंगे, जिनका नाम ई-केवाईसी के अभाव में हट गया था।

संबंधित सदस्य का आधार नंबर दर्ज कर उसे अस्थायी रूप से पुनः जोड़ा जा सकता है।

अस्थायी रूप से नाम जुड़ने के अगले दिन से 15 दिनों के भीतर लाभार्थी को ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

जिला रसद अधिकारी ने सभी ऐसे परिवारों से अपील की है, जिनके नाम आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी के अभाव में हट गए हैं, कि वे शीघ्र ही अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकान पर जाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि वे पुनः खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले सकें।

Tags:    

Similar News