लैटिन अमेरिकी देशों के कंटेंट क्रिएटर्स का चित्तौड़गढ़ दौरा
चित्तौड़गढ़, । लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों के 24 कंटेंट क्रिएटर 12 अगस्त को चित्तौड़गढ़ दुर्ग और संग्रहालय का भ्रमण करेंगे । जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देश ब्राज़ील, मैक्सिको, अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, पेरू, पनामा, कोस्टा रिका, गयाना, सुरिनाम, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और जमैका के 24 कंटेंट क्रिएटर्स 12 अगस्त को चित्तौड़गढ़ दुर्ग और संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। इनके साथ विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के विदेश प्रचार एवं लोक राजनय प्रभाग के दो एमएलओ भी उपस्थित रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक ने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार, दल जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर चित्तौड़गढ़ दुर्ग एवं संग्रहालय का अवलोकन करेगा और तत्पश्चात उदयपुर के लिए रवाना होगा।





