चित्तौड़गढ़ गांव घोसुण्डा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। कालूराम लक्ष्कार ने गणेश जी की भव्य आरती और पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में तेली मोहल्ले घोसुण्डा के हिंदू सनातन धर्म के बालक-बालिका, भक्तजन और मातृशक्ति उपस्थित थे। सभी ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना में भाग लिया और प्रसाद प्राप्त किया कार्यक्रम में राजेश लखारा, कालूराम लखारा, राजू तेली, राजू सेन, पिंटू सेन, प्रमोद जीनगर, दिनेश पायक, कालू पायक, दीपक पायक, हेमलता तेली, अनिता लखारा, संजू पायक, भारती लखारा, सीमा जीनगर, मोनिका पायक और जशोदा पायक सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे कैलाश चन्द्र जीनगर ने बताया कि गणेश चतुर्थी का आयोजन एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर है, जिसमें भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। भगवान गणेश की कृपा से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है कार्यक्रम का आयोजन तेली मोहल्ले घोसुण्डा में किया गया था, जिसमें सभी ने भगवान गणेश की भक्ति और श्रद्धा को प्रदर्शित किया भैरव नाथ मन्दिर तेली मोहल्ले घोसुण्डा में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई