चित्तौड़गढ़,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान और ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सांसद सी.पी. जोशी की पहल पर एक बार पुनः सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। तीन स्तरों पर आयोजित होने वाले खेल महोत्सव सितंबर अक्टूंबर में ग्राम पंचायत स्तर, नवंबर में उपखंड स्तर एवं दिसंबर माह में लोकसभा स्तर पर संपन्न होगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि गुरुवार को सांसद जनसुनवाई केंद्र पर आयोजित बैठक में सांसद सी.पी. जोशी ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर गाँव से खिलाड़ी निकले और देश का नाम रोशन करे। खेल सिर्फ जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन, स्वास्थ्य और राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का सबसे सशक्त माध्यम है। "सांसद जोशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अपार प्रतिभाएँ छिपी हैं, लेकिन मंच और संसाधनों के अभाव में उनका हुनर दबा रह जाता है। सांसद खेल महाकुंभ का उद्देश्य इन्हीं प्रतिभाओं को सामने लाकर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा –
"यह आयोजन सिर्फ खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य की नींव है। इस बार का खेल महाकुंभ और अधिक व्यापक होगा, जिससे हजारों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकेंगे।"
सांसद जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में खेल एवं खिलाड़ियों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री खनिज कल्याण कोष से पंचायत स्तर पर स्टेडियम निर्माण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने कहा –
"पूर्व में भी इंदिरा गांधी स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन कराया गया, जिसने युवाओं में नया उत्साह जगाया। वर्तमान में जिला मुख्यालय पर इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में मल्टीपरपज़ स्टेडियम का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, जो आधुनिक सुविधाओं के साथ खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा और शीघ्र ही खिलाड़ियों को समर्पित किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर रस्साकशी, कबड्डी, वालीबाल, उपखंड स्तर पर कबड्डी, वालीबाल, रस्साकशी एवं दौड़
लोकसभा स्तर पर क्रिकेट, कबड्डी, वालीबाल सहित अन्य खेल महाकुंभ में खेले जायेंगे। शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद स्मृति दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद खेल महाकुंभ के पंजीयन कार्यक्रम का शुभारंभ भी सांसद सी.पी. जोशी द्वारा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि सांसद जोशी के निरंतर प्रयासों से चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में खेल अधोसंरचना सुदृढ़ हो रही है। वे प्रधानमंत्री मोदी के खेलो इंडिया अभियान को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में कार्यरत हैं। बैठक में रघु शर्मा, अनिल शिशोदिया, श्रवण सिंह राव, कमलेश पुरोहित, हर्षवर्धन सिंह रूद, एमडी शेख, गोटू लाल सुथार, गौरव त्यागी, सागर सोनी, सत्यनारायण कुमावत, गोपाल चौबे, गोपाल राजोरा, राजकुमार सुखवाल, राजमल सुखवाल, अनंत समदानी, लोकेश त्रिपाठी, प्रदीप काबरा, जिला खेल अधिकारी रामरतन गुजर, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
