मेगा टिंकरिंग डे का आयोजन नवाचार की दिशा में सार्थक पहल

By :  vijay
Update: 2025-08-12 10:51 GMT
मेगा टिंकरिंग डे का आयोजन नवाचार की दिशा में सार्थक पहल
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़ जिले के 17 अटल टिंकरिंग लेब एवं अन्य समस्त विद्यालयों में मेगा टिंकरिंग डे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में न केवल इन विद्यालयों के छात्र ही नहीं, बल्कि समीपवर्ती विद्यालयों से लगभग 11000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिससे आयोजन का दायरा और भी व्यापक हो गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत अटल टिंकरिंग लैब में विभिन्न वैज्ञानिक एवं तकनीकी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इनमें मॉडल निर्माण, रोबोटिक्स, 3क् पिं्रटिंग, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट डिज़ाइन, नवाचार आधारित प्रोजेक्ट प्रदर्शन, विज्ञान क्विज़ आदि शामिल रहे। विशेष आकर्षण हैंड-टू-हैंड सेशन रहा, जिसमें छात्रों को स्वयं उपकरण संचालित करने, प्रयोग करने और प्रोजेक्ट तैयार करने का अवसर मिला। इस प्रत्यक्ष सहभागिता ने विद्यार्थियों में करके सीखने की प्रक्रिया को और मजबूत किया।

इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ महावीर कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद कुमार दषोरा एवं सहायक परियोजना समन्वयक डाॅ लीला चतुर्वेदी एवं योगेष अडानिया कार्यक्रम अधिकारी लोकेष नारायण शर्मा द्वारा विभिन्न राजकीय विद्यालयों, स्वामी विवेकानन्द माॅडल स्कूल बडीसादडी, गंगरार, कपासन एवं निजी विद्यालयों हिन्द ज़िंक पब्लिक स्कूल, यूरोपियन किड्स, सेन्ट्रल एकेडमी एवं विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में मेगा टिंकरिंग डे का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों के अभिनव प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया और उनके विचारों व कौशल की सराहना की। उन्होंने कहा कि टिंकरिंग लैब न केवल विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान प्रदान करती है, साथ ही उनमें समस्या समाधान, टीमवर्क और नवाचार की सोच को भी विकसित करती है।

कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगण, अतिथि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को अत्यंत सफल और प्रेरणादायक बताया।

Tags:    

Similar News