निम्बाहेड़ा में किया पौधारोपण

By :  vijay
Update: 2025-08-10 11:49 GMT
निम्बाहेड़ा में किया पौधारोपण
  • whatsapp icon


निम्बाहेड़ा। 

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे "एक पेड़ मां के नाम" तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम "हरियालो राजस्थान" अभियान के अंतर्गत पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की प्रेरणा से नगर परिषद निम्बाहेड़ा द्वारा सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए जा कर उनकी देखभाल की जा रही हैं।

इसी क्रम में रविवार को विधायक कृपलानी की प्रेरणा से नगर परिषद निम्बाहेड़ा द्वारा बड़ोली माधोसिंह रोड़ से श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला एवं श्री निमड़िया भैरव देव जी मंदिर के मुख्य मार्ग पर सघन वृक्षारोपण के साथ 22 पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला के अध्यक्ष अशोक नवलखा, भाजपा नगर मण्डल उपाध्यक्ष जगदीश माली, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष लाला दशोरा, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, चिराग मंत्री, हितेश जोशी, अंतरिक्ष साहू आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News