चित्तौड़गढ़। विश्वविख्यात चित्तौड़गढ़ किले की ओर जाने वाली प्रमुख सड़क किला रोड पर गणपति प्लाजा के समीप शराब की दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को विरोध जताते हुए शहर के जागरूक नागरिकों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जिस स्थान पर शराब की दुकान स्थापित की जा रही है, वह क्षेत्र पूरी तरह से सार्वजनिक और धार्मिक दृष्टि से संवेदनशील है। दुकान के नजदीक ही जिला पुस्तकालय, मंदिर, मस्जिद, स्कूल बस स्टॉप, बैंक और अन्य सार्वजनिक संस्थान स्थित हैं। यहां पर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और पर्यटकों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। ऐसे में शराब की दुकान खुलने से न केवल सामाजिक माहौल खराब होगा, बल्कि सुरक्षा और शांति व्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि राजस्थान सरकार की आबकारी नीति के अनुसार किसी भी शराब की दुकान को विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, धार्मिक स्थल, सरकारी कार्यालय आदि के पास नहीं खोला जा सकता है। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रस्तावित शराब की दुकान को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि किला रोड क्षेत्र की गरिमा, पर्यटन महत्व, धार्मिक भावनाएं और सामाजिक शांति बनी रह सके। ज्ञापन सौंपते समय ओम डूंगरवाल, जमनालाल सोमानी, सचिन भड़कतिया, कैलाश विजयवर्गीय, इमरान खान लोग आदि मौजूद रहे।