हर घर तिरंगा’ अभियान में स्वयंसेवक बनने के लिए करें क्यूआर कोड स्कैन, बढ़ाएं जनभागीदारी

By :  vijay
Update: 2025-08-07 13:33 GMT
हर घर तिरंगा’ अभियान में स्वयंसेवक बनने के लिए करें क्यूआर कोड स्कैन, बढ़ाएं जनभागीदारी
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़, । आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में उत्साह से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से नागरिकों को स्वयंसेवक (Volunteer) के रूप में पंजीकरण करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं इस अभियान में पंजीकरण करें तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों, पंचायतीराज प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों एवं स्थानीय सेवा प्रदाताओं को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि जिले से अधिकतम नागरिक अभियान से जुड़ सकें।

कैसे बनें स्वयंसेवक

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अधिकृत क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करें आवश्यक विवरण भरकर स्वयंसेवक के रूप में पंजीकरण करें।

अभियान से जुड़कर लोगों को तिरंगा फहराने, सेल्फी अपलोड करने और राष्ट्रप्रेम जागृत करने हेतु प्रेरित करें।

जिला कलक्टर का आह्वान

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि यह अभियान देशप्रेम की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम है। नागरिक क्यूआर कोड स्कैन कर स्वयंसेवक बनें और अभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।

Tags:    

Similar News