जीवन जीने की कला सिखाता है स्काउट - प्रमोद दशोरा

चित्तौड़गढ़ - राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में बी.पी. पार्क, किला रोड़, चित्तौड़गढ़ पर जिला स्तरीय सचिव/संयुक्त सचिव बैठक का आयोजन प्रमोद कुमार दषोरा, ए.डी.पी.सी. समसा एवं पदेन जिला कमिष्नर स्काउट, जिला
- चित्तौड़गढ़ की अध्यक्षता एवं सहायक लीडर ट्रेनर चतर सिंह राजपूत व जितेन्द्र कुमार गढ़वाल,सहायक निदेषक, समाज कल्याण विभाग चित्तौड़गढ़ व पूर्व सचिव निम्बाहेड़ा लुकमान हकीम
रहमानी के आतिथ्य में किया गया। बैठक का शुभारम्भ स्काउट गाइड प्रार्थना दयाकर दान भक्ति का प्रार्थना के साथ एवं समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। चन्द्र शंकर वास्तव सी.ओ. स्काउट चित्तौड़गढ़ ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत
स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के सत्र 2025-26 के वार्षिक कार्यक्रम एवं निर्देषानुसार
भारत स्काउट व गाइड गतिविधियों के विस्तार, प्रचार-प्रसार, लक्ष्य-उपलब्धियों की समीक्षा एवं
कार्ययोजना तैयार करने हेतु चित्तौड़गढ़ जिले के 11 स्थानीय संघों के सचिव व संयुक्त
सचिव बैठक का आयोजन सउट गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर किया गया, जिसमें 26
संभागियों ने बैठक में भाग लेकर स्काउट गाइड गतिविधियों पर मंथन कर कार्ययोजना
तैयार की गई। बैठक में सी.ओ. स्काउट ने ग्रीष्मकालीन कौषल विकास षिविर व
राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय गतिविधियों की समीक्षा कर स्काउट गाइड गतिविधियों को बढ़ावा देने
हेतु ग्रुप विजिट व ग्रुप पंजीकरण अभियान, संख्यात्मक-गुणात्मक वृद्धि, स्थानीय संघ
कार्यकारिणी व वार्षिक अधिवेषन, स्थानीय संघ टेªनर्स टीम, जिला अधिवेषन, 19वी. राष्ट्रीय
जम्बूरी लखनऊ, जिला स्तरीय स्काउट गाइड जम्बूरी एवं आदर्ष स्काउट गाइड यूनिट संचालन
योजना पर चर्चा कर आवष्यक निर्देष प्रदान किये ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में स्काउट कमिष्नर प्रमोद कुमार दषोरा ने समस्त स्थानीय संघ
सचिवों को स्काउट गाइड गतिविधि के सक्रिय संचालन हेतु आभार प्रदर्षन करते हुये कहा कि
स्काउट गाइड जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को
साकार करने के लिये अनुषासित युवा की जरूरत है और स्काउटिंग अनुषासन की पाठषाला है।
स्काउट गाइड के माध्यम से बालक-बालिकाओं में अनुषासन, समय की पावन्दी, स्वाबलम्बन,
सेवा, भाईचारा, नेतृत्व, साहस, देषप्रेम जैसे गुणों के विकास के साथ-साथ शारीरिक,
मानसिक व चारित्रिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड
गतिविधि का सक्रिय संचालन किया जाना अनिवार्य है। आने वाले समय में ब्लाॅक स्तर पर स्काउट
गाइड प्रभारियों को प्रषिक्षण प्रदान कराकर उन्हें छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड
के रूप में तैयार कर समाज व देष सेवा के लिये तैयार करना होगा।
सहायक निदेषक जितेन्द्र गढ़वाल ने समस्त संभागियों से स्काउट गाइड गतिविधियों
को बढ़ावा देने पर जोर दिया, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग सुनागरिक के रूप में तैयार होकर
देष सेवा के लिये तैयार रहें। सहायक लीडर टेªनर चतर सिंह ने स्थानीय संघ कार्यालय संचालन
व गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर लुकमान रहमानी का स्कार्फ व
मोमेन्टो देकर सराहनीय सेवाओं के लिये सम्मान किया गया। बैठक में स्थानीय संघ
चित्तौड़गढ़ सचिव पंकज दषोरा, बड़ीसादड़ी से सचिव चन्द्र कान्त शर्मा, संयुक्त सचिव
श्रीमती मनोरमा पण्डया, बेगूॅ से षिवराज गोस्वामी, श्रीमती संतोष कुमावत, भदेसर से शंकर
लाल भाम्बी, श्रीमती वीणा राठौड़, भूपालसागर से दिनेष चन्द्र धोबी, डूंगला से
सोहन लाल मेघवाल, श्रीमती ललिता तम्बोली, गंगरार से भूरा लाल शर्मा, श्रीमती श्वेता
शुक्ला, कपासन से पूरणमल तेली, आषा वीरवाल, निम्बाहेड़ा से सुरेष कुमार टंाक, सुनीता
मीणा, राषमी से सत्य नारायण शर्मा, सीता अहीर एवं सर्विस रोवर पवन माली, रौनक लखारा,
विरेन्द्र सिंह पंवार, योगेष जाट, केवल कुमावत, सूरज पासवान, रेंजर कल्पना मीणा, दिव्या
मेनारिया, प्रिंयका माली आदि उपस्थिति थे।


