मृदा स्वास्थ्य कार्ड से बढ़ेगी उपज, घटेगी लागत

चित्तौड़गढ़ । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को भदेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भादसौड़ा में आयोजित बहुविभागीय सेवा शिविर में कृषि विभाग द्वारा कृषक बंशीलाल सुथार (पुत्र श्री रतन सुथार) सहित अन्य कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कृषि विभाग के कार्मिकों ने कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता, लाभ और उसके प्रयोग से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की। कृषकों को बताया गया कि यह कार्ड उनके खेत की मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की स्थिति दर्शाता है, जिससे वे समय पर और संतुलित उर्वरक उपयोग कर सकते हैं। इससे न केवल फसल की गुणवत्ता में सुधार होता है, बल्कि लागत में भी कमी आती है।
कृषक बंशीलाल ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त कर हर्ष व्यक्त किया और बताया कि इससे उन्हें भविष्य में उर्वरक चयन, सिंचाई योजना और फसल चक्र निर्धारण में सहायता मिलेगी।
कृषि विभाग द्वारा कृषकों को यह भी सलाह दी गई कि वे समय-समय पर अपनी भूमि की मृदा जांच अवश्य कराएं ताकि उत्पादन क्षमता में वृद्धि की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
यह पहल न केवल कृषकों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि मिट्टी के स्वास्थ्य एवं सतत कृषि विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।