चित्तौड़गढ़ में गूँजेगा संगीत का जादू, ‘सुरभि-2025’ का आयोजन 31 अगस्त को
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ के संगीत प्रेमी साथियों द्वारा गठित संस्था 'आलाप' के तत्वावधान में दिनाँक 31अगस्त, रविवार को सांय साढ़े सात बजें से महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित 'भरत बाग' में संगीत के सुरों से सुसज्जित, संरचित बेहद भव्य संगीत संध्या 'सुरभि-2025' आयोजित की जा रही है। 'आलाप' परिवार के संस्थापक श्री अनिल शिशोदिया नें बताया की प्रसंगगत संगीत संध्या को सफल बनाने हेतु 'आलाप' परिवार के सभी सदस्य पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं।
आलाप के संस्थापक शिशोदिया नें बताया की एक सांस्कृतिक संस्था होने के नाते 'आलाप' का उद्देश्य बस यही है की ग्रुप आप सभी संगीत-स्नेही, मनीषी श्रोताओं के समक्ष विशुद्ध एवं स्तरीय संगीत प्रस्तुत करें जिसे श्रोतागण अपने परिवार, मित्रों के साथ बैठ कर सुकून के साथ सुन सकें। 'सुरभि-2025' को लेकर आलाप का मूल उद्देश्य यही है की प्रस्तुत किए जाने वाले गीत, संगीत व गज़ल उम्दा व आनन्ददायक हो जो वास्तव में श्रोताओं के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकें। शिशोदिया नें बताया की 'सुरभि-2025' के मुख्यातिथि माननीय सांसद, श्रद्धेय श्री सी.पी.जोशी होंगे। समादरणीय अतिथि, माननीय जिला कलेक्टर श्रद्धेय आलोक रंजनजी, उपखण्ड अधिकारी, माननीया सुश्री बीनू देवलजी एवं वरिष्ठ चिकित्सक माननीय डॉ.श्री मधुप बक्षी जी होंगे। सुरभि-2025 में प्रवेश निशुल्क है।
आलाप के अध्यक्ष मुकेश सपरा नें बताया की सुरभि 2025 हेतु ओर्केस्ट्रा के साथ विभिन्न गायक गायिकाएँ अपनी प्रस्तुति देंगे जिसकी तैयारी जारी है। कार्यक्रम संयोजक हेमांग सर नें बताया की गायन की उत्कृष्ट भावनाओं के साथ 'आलाप' ग्रुप आपको आमंत्रित कर रहा है। आप सभी सपरिवार इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर 'आलाप' के साथियों व अन्य संगीत प्रेमियों का उत्साहवर्धन करें। अवश्य पधारें, अपनी गरिमामयी उपस्थिति से संगीत समारोह की शोभा, प्रभा और आभा बढ़ावें।