जिलेभर में "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन

चित्तौड़गढ़। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रभक्ति, स्वच्छता और जन-जागृति से ओत-प्रोत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नगर परिषद चित्तौड़गढ़ एवं निंबाहेड़ा में शहर की दीवारों पर आकर्षक देशभक्ति-थीम आधारित पेंटिंग बनाई गई, जिससे अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचे। पंचायत समिति बेगू की ग्राम पंचायत मेघ निवास में चारागाह भूमि पर पौधारोपण किया गया। गोपालपुरा ग्राम पंचायत में तिरंगा एवं स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम की शपथ दिलाई गई। ग्राम पंचायत पारसोली में तिरंगा यात्रा निकाली गई, वहीं पंचायत समिति परिसर में नागरिकों ने सेल्फी विद तिरंगा अभियान में भाग लिया।
पंचायत समिति राशमी के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंहाना में छात्रों ने तिरंगा रैली के साथ आंगनवाड़ी केंद्र पर रंगोली बनाकर वातावरण को देशभक्ति से रंग दिया।
पंचायत समिति भूपालसागर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रैली के साथ हस्ताक्षर अभियान आयोजित हुआ।
अकोला में सरकारी भवनों को तिरंगा थीम लाइटिंग से सजाया गया और रैली निकाली गई। भदेसर में भी उत्साहपूर्ण तिरंगा रैली निकाली गई।
पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरेला में रंगोली बनाई गई।
बड़ी सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में रंगोली और सेल्फी विद तिरंगा गतिविधियां हुईं।
उपखण्ड क्षेत्र डूंगला में भी दिनभर उत्साहपूर्ण गतिविधियां हुईं।
यू.एस. ओस्तवाल इंटरनेशनल स्कूल, मंगलवाड़ में वॉल पेंटिंग, संगीत, लेखन एवं तिरंगा रैली प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। छात्र-छात्राओं ने भारत माता, आज़ादी के अमृत महोत्सव और राष्ट्रीय ध्वज पर आधारित पेंटिंग्स बनाईं। भव्य तिरंगा रैली में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, विद्यालय स्टाफ और लगभग 500 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी के हाथों में लहराते तिरंगे राष्ट्रप्रेम और एकता का अद्भुत संदेश दे रहे थे।
इसके साथ ही उपखण्ड की सभी ग्राम पंचायतों में शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि के साथ "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम आयोजित हुआ तथा उपस्थित जनों को शपथ दिलाई गई। सभी अमृत सरोवरों पर भी तिरंगा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
नगर पालिका रावतभाटा ने डेम साइट इंडिया गेट पर विशेष सेल्फी प्वाइंट तैयार किया, जहां नागरिक तिरंगे के साथ देशभक्ति के पलों को संजो रहे हैं।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता और देशभक्ति का संदेश घर-घर तक पहुंच रहा है।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घर, प्रतिष्ठान और कार्यालयों पर तिरंगा फहराकर इस जन-आंदोलन को सफल बनाएं।


