केकड़ी जिला बहाली की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का जोरदार विरोध, ब्लैक डे मनाया
केकड़ी। केकड़ी जिला हटाए जाने की मासिक बरसी पर जिला बार एसोसिएशन केकड़ी के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने ब्लैक डे मनाते हुए केकड़ी जिला बहाली की मांग को लेकर रैली निकाली।
बार अध्यक्ष सीताराम कुमावत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर से डीजे के साथ रैली की शुरुआत की। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची। रैली के दौरान अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर जिला समाप्त किए जाने के निर्णय पर रोष जताया और इसे केकड़ी क्षेत्र के विकास के साथ अन्याय बताया।
उपखंड कार्यालय पहुंचने पर अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केकड़ी को पुनः जिला घोषित करने की मांग करते हुए कहा गया कि जिला बनने से क्षेत्रवासियों को प्रशासनिक, न्यायिक एवं विकास संबंधी सुविधाएं मिली थीं, जिन्हें जिला समाप्त होने के बाद छीन लिया गया है।
अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही केकड़ी जिला बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और सभी ने एकजुट होकर जिला बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।