साकेत साहित्य संस्थान राजसमंद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक और विस्तार
राजसमंद। साकेत साहित्य संस्थान राजसमंद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक गुरुवार 1 जनवरी 2026 को जिला सूचना कार्यालय राजसमंद में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीणा वैष्णव ने की। बैठक में उपाध्यक्ष नारायण सिंह राव, महासचिव कमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राधेश्याम राणा, संगठन सचिव बख्तावर सिंह चुंडावत सहित समिति सदस्य चंद्रशेखर नारलाई, अन्नू राठौड़ रुद्रांजली, डॉ संपत रेगर एवं दिनेश सालवी उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से सत्र 2026-27 के लिए दिनेश माली को सभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही संरक्षक मंडल में शिक्षाविद डॉ राकेश तैलंग, संस्थापक सदस्य विजय सिंह राव तथा वरिष्ठ एवं बाल साहित्यकार कुसुम अग्रवाल को शामिल किया गया।
महासचिव कमल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के मार्गदर्शक मंडल में जिला जनसंपर्क एवं सूचना अधिकारी प्रवेश परदेशी के साथ छगनलाल प्रजापत, डॉ आनंद वास्तव, छैलबिहारी शर्मा, राजकुमार दक एवं राधेश्याम शर्मा सत्यराही को मनोनीत किया गया है।
कार्यकारिणी विस्तार के तहत एडवोकेट विशाखा तिवारी को जिला महिला मंत्री, अन्नू राठौड़ रुद्रांजली को मीडिया प्रचार प्रसार मंत्री, दिनेश सालवी को सहसचिव, चंद्रशेखर नारलाई को गोष्ठी प्रभारी, डॉ संपत रेगर को सह गोष्ठी प्रभारी तथा माधव लाल जटिया को आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।