खड़े कंटेनर के पीछे से टकराया ट्रक... उड़े परखच्चे, स्टेयरिंग में फंसा चालक, दर्दनाक मौत
सिरोही । खड़े कंटेनर के पीछे से पाउडर से भरा ट्रक टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए, और ट्रक के स्टेयरिंग में चालक फंस गया। आधे घंटे तक ट्रक चालक फंसा रहा। मौके पर ही चालक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हुए है।
हाईवे पर घटना के बाद लंबा जाम लग गया। सूचना पर आबूरोड रीको पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस से घायलों को राजकीय अस्पताल में लाया गया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल चौकी के पास ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक ब्यावर से पाउडर भरकर गुजरात के मोरबी जा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया। मृतक गुजरात के पोरबंदर निवासी किरण उर्फ राजू डाबी था। दोनों घायल भी मृतक के गांव के निवासी बताए जा रहे है।