श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन कार्यकारिणी विस्तार

By :  vijay
Update: 2024-10-19 08:32 GMT

उदयपुर,  । श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी के नेतृत्व में संस्थापक जय निमावत, राष्ट्रीय महासचिव पीसी चावला एवं राष्ट्रीय महामंत्री पूरण चौहान ने शनिवार को श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन डूंगरपुर जिला कार्यकारिणी का गठन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि संगठन का डूंगरपुर जिले में श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन का विस्तार करते हुए लोकेश खटीक को संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही बागड़ी ने लोकेश खटीक को डूंगरपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपते हुए वहां की स्थानीय कार्यकारिणी सदस्ययों को जोडऩे का आव्हान किया। बागड़ी ने कहां कि खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन को विश्वास है कि लोकेश खटीक के नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा और सामाजिक कुरुतियों को समाप्त करने में अहम भुमिका रहेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संस्थापक जय निमावत, राष्ट्रीय महासचिव पीसी चावला, राष्ट्रीय महामंत्री पूरण चौहान, देहात जिलाध्यक्ष केसुलाल डिडवानिया, देहता जिला उपाध्यक्ष राहुल बागड़ी, उपाध्यक्ष दिनेश चावला सहित संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Similar News