गौ सेवा से मिलता है पुण्य - विधायक मीणा

By :  vijay
Update: 2024-10-20 06:45 GMT

उदयपुर। शिव शंकर गौशाला, उदयपुर के संस्थापक स्मृति शेष सुरेन्द्र सिंह चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति संध्या व गौसेवा अभिनंदन समारोह पुष्कर दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता रविकांत त्रिपाठी गौशाला के कोषाध्यक्ष व हिंदू जागरण मंच चित्तौड़ प्रांत प्रमुख ने की। मुख्य अतिथि की फुल सिंह मीणा विधायक उदयपुर ग्रामीण, धर्म नारायण जोशी पूर्व विधायक मावली, डॉ जिनेन्द्र शास्त्री, डॉ रेणु पालीवाल थी। विशिष्ट अतिथि रतन सिंह राजपुरोहित, मनीष अग्रवाल, डॉ नारायण सिंह चावड़ा,रमन कुमार सूद, डॉ शरद अरोड़ा व नरेश पूर्बिया थे। सचिव शालीनी राजावत ने सभी अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर, पगंडी पहनाकर,शोल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर कर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ भूपेंद्र शर्मा ने किया। विधायक फुल सिंह मीणा ने कहा कि गौ माता की सेवा करना पुण्य का कार्य है।गौ सेवा से सकारात्मक उर्जा का संचार होता होता हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक धर्म नारायण जोशी ने शिव शंकर गौशाला के दानदाताओं और सहयोगियों का स्मृति चिन्ह ,उपरणा और तुलसी का पौधा भेंट कर अभिनंदन किया गया। मुख्य वक्ता जिनेंद्र शास्त्री ने गौ सेवा को सनातन धर्म का अभिन्न अंग बताया । संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत विद्वत परिषद प्रमुख डॉ रेनू पालीवाल ने गोवंश को वेदों और वैज्ञानिक आधार पर महत्व पर प्रकाश डाला। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक शरद अरोड़ा, राष्ट्र मंथन के संयोजक रमन कुमार सूद, डीवाईएसपी रतन सिंह राजपुरोहित, मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया, नारायण सिंह चावड़ा ने गौमाता के महत्व के बारे में चर्चा की। गौशाला के वर्ष 2025 के कैलेंडर का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। गौशाला सचिव शालिनी राजावत द्वारा स्वागत उद्बोधन में गौशाला गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन डॉ भूपेंद्र शर्मा ने किया। समारोह का आरंभ गौ शाला संस्थापक स्व एस एस चौहान की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। हिमांशु राजपुरोहित ने योग प्रदर्शन किया। सभी अतिथियों ने गायों को हरा चारा खिला कर गौसेवा की। और गौ पालकों व उनके परिवार के सदस्यों को वस्त्र, खाद्य सामग्री व चप्पल भेंट किए।

Similar News