उदयपुर के सीए डॉ. महावीर चपलोत जीतो एपेक्स के राष्ट्रीय सचिव बने

By :  vijay
Update: 2024-10-20 10:39 GMT

उदयपुर,। अन्तराष्ट्रीय संस्था जैन इन्टरनेशलन ट्रेड ओर्गेनाईजेश के राष्ट्रीय लेवल के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें उदयपुर के सीए डॉ. महावीर चपलोत को 2024-26 के कार्यकाल के लिए जीतो एपेक्स का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया। यह पहली बार है जब जीतो एपेक्स के किसी राजस्थान से चुने गए निदेशक को राष्ट्रीय सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। इसके पहले, डॉ. चपलोत को हाल ही में उनके उल्लेखनीय कार्यशैली एवं व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए 2024-26 कार्यकाल के लिए निदेशक के रूप में को-ऑप्ट किया गया था, जो राजस्थान जोन के इतिहास में पहली बार हुआ। जीतो एपेक्स के अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी और अध्यक्ष विजय भंडारी हैं, संपत चपलोत कोषाध्यक्ष है। जबकि मुख्य सचिव का पद ललित डांगी संभाल रहे हैं। प्रदीप जी राठौड़ मोतीलाल जी ओसवाल सुखराज जी नाहर आदि जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व इसके एडवाइजरी में है।

जीतो के पूर्व डायरेक्टर राजकुमार फत्तावत एवं राजस्थान के निवर्तमान अध्यक्ष अनिल बोहरा ने बताया कि सीए महावीर चपलोत वर्तमान में जैन जागृति सेन्टर उदयपुर के संपोषण योजना के ब्राण्ड एम्बेसीडर भी है। कि महावीर चपलोत को जीतो राष्ट्रीय सदस्यों के अलावा पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी, नितिन जैन, जिनेन्द्र मूनोत , निश्चल जैन, राजेंद्र बरडीया , महावीर चौधरी, राजकुमार बापना, अरूण पलावत, मनीष मेहता, शिखा मुनोथ, पंकज भण्डारी सुनील जैन सहित कई पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं पप्रेषित की।

- राजस्थान जोन में महावीर चपलोत का उल्लेकनीय योगदान

सीए महावीर चपलोत ने 2022-24 के दौरान राजस्थान जोन के मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया, और उनके नेतृत्व में राजस्थान जोन ने जीतो एपेक्स में पहली बार प्रथम उपविजेता का खिताब जीता। इससे पहले, 2018-20 के कार्यकाल में वे जीतो उदयपुर चैप्टर के मुख्य सचिव थे, और तब उदयपुर चैप्टर ने भारत में प्रथम उपविजेता चैप्टर का सम्मान हासिल किया था।

- अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाएँ और उपलब्धियाँ

राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम (जीतो युथ) के को-कोन्वेनर के रूप में उन्होंने पुणे और चेन्नई में सफल आयोजन किए। जीतो युथ विंग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य रह चुके हैं। 2022-24 में उदयपुर शाखा के उपाध्यक्ष के रूप में सेवा दी। 2020-22 में राजस्थान के अल्पसंख्यक विभाग संयोजक रहे। जेएटीएफ सम्मेलन "समहारा" के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई, जो उदयपुर में आयोजित हुआ था।

- अन्य सामाजिक और व्यवसायिक योगदान

प्रताप गौरव केंद्र, उदयपुर के वर्तमान सचिव हैं। ओपी चपलोत एंड कंपनी में मैनेजिंग पार्टनर हैं, जो पिछले 57 वर्षों से मुंबई,रायपुर और उदयपुर में सेवाएँ दे रही है। बैंकिंग और प्राइवेट इक्विटी में विशेषज्ञता रखने वाले डॉ महावीर का परिवार कई विविध क्षेत्रों, जैसे खनन, ऊर्जा, रियल एस्टेट और होटल उद्योग में सक्रिय है।

- सामाजिक सेवा और शिक्षा में योगदान

महावीर चपलोत ने कोविड महामारी के दौरान राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर सेवा गतिविधियों में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। वे न केवल एक सफल व्यवसायी हैं, बल्कि समाज सेवा में भी उनकी गहरी रुचि है। महावीर चपलोत ने अपने पिता सीए (डॉ.) ओपी चपलोत के आदर्शों को आगे बढ़ाया है, जो एक प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। ओपी चपलोत जी ने प्राकृत भाषा में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है और आईसीएआई सीआईआरसी द्वारा उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उनकी पत्नी सीए मीनू चपलोत भी चार्टर्ड अकाउंटेंट है, एवं जीतो के सक्रिय सदस्य है।

महावीर चपलोत की उपलब्धियाँ न केवल जीतो संगठन में, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी प्रेरणादायक रही हैं। उनके नेतृत्व और समर्पण का असर जीतो के वर्तमान और भविष्य के कार्यों पर स्पष्ट रूप से दिखेगा। उद्योगपतियों, व्यापारियों, और पेशेवरों का एक अनूठा, बहु-हितधारक समुदाय है, जो समुदाय और समाज के भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। जीतो का संकल्प उच्च आर्थिक समृद्धि प्राप्त करने, वंचितों की देखभाल करने, और हिंसा-मुक्त, गरीबी-मुक्त और रोग-मुक्त दुनिया के साथ मानवता को समृद्ध करने के लिए एक विश्व स्तरीय संगठन बनने का है। जीतो के मुख्य उद्देश्य आर्थिक सशक्तिकरण, ज्ञान, और सेवा हैं। आज जीतो में लगभग 18,000 संरक्षक , 9 जोन, 70 शाखाएँ, और 23 देशों में अंतरराष्ट्रीय शाखाएँ हैं। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) के पूर्व शाखा अध्यक्ष एवं सचिव। सीए फाउंडेशन में अखिल भारतीय स्तर पर 49वीं रैंक। प्रताप गौरव केंद्र, उदयपुर की कार्यकारी समिति के सदस्य। टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य। लंदन के इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स के प्रमाणित पेशेवर लेखाकार विभाग के मानद महासचिव। वॉयस ऑफ यूनिटी राष्ट्रीय कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक एवं संरक्षक। लेखा एवं लेखा परीक्षा के क्षेत्र में समर्पण के लिए 2009 में राष्ट्रीय बार पुरस्कार प्राप्त, माननीय केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री डॉ. एम. वीरप्पा मोइली द्वारा माननीय न्यायमूर्ति के.जी. बालकृष्णन की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया। उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा मेवाड़ उद्यमी पुरस्कार। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Similar News