शिव सेना प्रीमियम लीग का आयोजन, गौरव क्रिकेट क्लब रही विजेता

Update: 2024-10-28 11:02 GMT

उदयपुर ।  शिव सेना संगठन की ओर से दस दिवसीय शिव सेना प्रीमियम लीग का समापन सोमवार को हुआ। शिव सेना आयोजन कमेटी के सदस्य उप राज्य प्रमुख रवि राज सोनी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एडवॉकेट निर्मल पंडित, कन्हैया लाल तेली के पुत्र यश तेली, तरुण तेली, सुहालका समाज अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सुहालका, डॉ. विकास माली आदि थे। रवि राज सोनी ने बताया कि पहला सेमीफाइनल आर आर टाइगर्स बनाम गौरव क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया। जिसमे गौरव क्रिकेट क्लब विजेता रहा दूसरा सेमीफाइनल बी.न. एकेडमी बनाम न्यू टेलेंट के बिच खेला गया। जिसमें न्यू टेलेंट विजेता रहा फाइनल मुकाबला न्यू टेलेंट बनाम गौरव क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया। जिसमे गौरव क्रिकेट क्लब विजेता रहा। जिसमें शिव सेना आयोजन कमेटी के सदस्य उप राज्य प्रमुख रवि राज सोनी, महानगर प्रभारी बाबूलाल सालवी, विनोद खटीक, राहुल राठौड़, गोपाल सालवी, आयुष गारु, राजकुमार जैन, राजकुमार सोनी, पप्पुसिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद खटीक ने किया।

Similar News