राजस्व प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें - जिला कलक्टर

By :  vijay
Update: 2024-10-28 12:50 GMT



चित्तौड़गढ़,  । जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीपीटी के माध्यम से बजट घोषणा से संबंधित भूमि आवंटन, आबादी नियमन, आबादी विस्तार संबंधित निस्तारित और लंबित प्रस्तावो, भूमि आवंटन का विवरण एवं राजकीय कार्यालय, सार्वजनिक श्मशान, कब्रिस्तान एवं खेल मैदान प्रयोजनार्थ निस्तारित व लंबित प्रस्तावो, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पात्र भूमिहीन व्यक्तियों के लिये आवास निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करवाये जाने के संबंध में चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का अकृषि प्रयोजनार्थ रूपांतरण, रास्ते के लिए प्राप्त प्रार्थना पत्र, दंड प्रक्रिया संहिता के प्रकरण के निस्तारण, संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण, दैनिक जनसुनवाई में प्राप्त हुए प्रकरणों, लाइट्स पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण आदि की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन गतिविधियों और अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही करने, पटवारियों की नियमित बैठक आयोजित करने, आवंटित लक्ष्यों के अनुसार राजस्व अर्जन करने, नियमित निरीक्षण करने, विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद कुमार मल्होत्रा, एडीएम भू. अ. रामचंद्र खटीक, जिले के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News