राउमावि भूपालपुरा में बालिकाओं को दी अंग्रेजी भाषा की पुस्तकें
By : vijay
Update: 2024-11-08 13:24 GMT
उदयपुर,। शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के ट्रस्टी सीए संजय बोरदिया व सीए रीना बोरदिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा में सभी बालिकाओं को अंग्रेज़ी भाषा की एक-एक पुस्तक प्रदान की। इस नवाचार का उद्देश्य बालिकाओं में अंग्रेज़ी भाषा का भय मिटाकर अंग्रेज़ी साहित्य से परिचित करवाना है।
ट्रस्टी संजय बोरदिया जो खुद एक लेखक हैं, ने कहा कि भाषा को सीखने के लिये सरल पुस्तकें पढ़ना प्रारंभ करें। बालिकाओं के चेहरे पुस्तकें पाकर खिल उठे। मुंबई स्थित अंत्योदय फाऊंडेशन, राजस्थान के बच्चों के बीच पिछले 6 सालों से सक्रिय रूप से काम कर रहा हैं। अंत्योदय फाउंडेशन के संस्थापक राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव मीठालाल मेहता के छोटे भाई महेन्द्र मेहता हैं।