उदयसागर प्रीमियर लीग : करणी सेना ने यमराज इलेवन को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

By :  vijay
Update: 2024-11-11 12:44 GMT

उदयपुर। शहर के समीप ग्राम पंचायत बिछडी के उदयसागर पर युवाओं द्धारा आयोजित उदयसागर प्रीमियर लीग सीजन 2.0 के फाइनल मुकाबले में करणी सेना ने यमराज इलेवन को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। बिछडी के उपसरपंच लोकेश पालीवाल, सरपंच प्रतिनिधि धर्मचंद्र गमेती, पूर्व सरपंच कमल सिंह व मेघराज डांगी सहित अतिथियों ने विजेता टीम के कप्तान देवेन्द्र सिंह और उनकी पूरी टीम को ट्राफी प्रदान की। आयोजक टीम के सदस्य भगवान प्रजापत ने बताया कि टीएलसी ग्राउंड पर हुई एक दिवसीय प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया। इसमें फाइनल मुकाबला करणी सेना और यमराज इलेवन के बीच खेला गया। शाकिर खान ने बताया कि यमराज इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। निर्धारित सात ओवर में करणी सेना की टीम ने 71 रन बनाए, जिसमें पवन सैनी ने 33 रनों का योगदान दिया। दूसरी पानी में यमराज इलेवन की टीम निर्धारित सात ओवर में 57 रन ही बना सकी और करणी सेना ने 14 रनों से फाइनल मुकाबला जीत लिया। इस प्रतियोगिता में खेलने वाले सभी खिलाडी उदयसागर चौराहे से थे और सभी खिलाडियों का चयन आक्शन के आधार पर किया गया। फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाडियों को पारितोषिक वितरण किया गया। इसके बाद विजेता टीम के कप्तान देवेन्द्र सिंह झाला के नेतृत्व में विजय जुलुस निकाला गया। टीएलसी ग्राउंड से उदयसागर चौराहा शिवमंदिर तक निकाले गए जुलुस में विजेता टीम के साथ अन्य टीमों के खिलाडी भी जमकर थिरके और खुशी का इजहार किया। इस मौके पर शम्भूसिंह झाला, दिलीप टांक, बाबूसिंह झाला, जगदीश टांक सहित कई वरिष्ठजन मौजूद थे।

Similar News