डीएसओ भटनागर को मिलेगा राज्य स्तरीय कंज्यूमर केयर अवार्ड

By :  vijay
Update: 2024-12-23 14:42 GMT

उदयपुर, । राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उदयपुर के जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर को राज्य स्तरीय कंज्यूमर केयर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा। उपभोक्ता मामले विभाग के उपनिदेशक संजय झाला ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर रसद विभाग द्वारा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा कंज्यूमर केयर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर झालाना डूंगरी जयपुर में आयोजित होगा।

Similar News