राजस्थान युवा महोत्सव 2025 की तैयारी बैठक में समितियां गठित कर सौंपी जिम्मेदारी
उदयपुर, । जिला कलेक्टर की अध्यक्षता व निर्देशन में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन सोमवार 22 दिसंबर को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पानेरियों की मादडी (उदयपुर) में आयोजित किया जाएगा, वहीं 23 दिसंबर को संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सलूंबर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जिले के जिला स्तर पर विजेता रहने वाले युवा संभाग स्तर पर भाग लेंगे। यूवा महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को आवश्यक बैठक विद्यालय में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सत्यनारायण सुथार ने बताया कि युवा महोत्सव 2025 के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती व सहायक नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, देशपाल सिंह शेखावत हैं। नोडल अधिकारी डॉ. लोकेश भारती के अनुसार जिला एवं संभाग स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए 11 प्रकार की समितियां गठित कर दी गई है, जिसमें संपूर्ण कार्यक्रम आयोजन, संचालन समन्वय व प्रतियोगिता संचालन समिति, निमंत्रण समिति, पोस्टर बैनर मंच संचालन व मंच सज्जा एवं पुरस्कार वितरण समिति, बैठक व्यवस्था, अतिथि स्वागत व जलपान समिति, भोजन व्यवस्था समिति, पंजीयन समिति, मीडिया व वीडियोग्राफी समिति, कंट्रोल रूम, परिणाम एकत्रकरण एवं सत्यापन समिति, प्रमाण पत्र लेखन समिति, शिकायत निवारण समिति शामिल है।
डॉ. सुथार ने बताया की जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में विज्ञान मेला, सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, एकल लोक गायन, कविता लेखन, कहानी लेखन, भाषण, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद, रावण हत्ता, रम्मत, अलगोजा, खड़ताल, मोरचंग, भपंग, कठपुतली पेंटिंग, मांडणा, भित्ति चित्र, हस्तकला एवं फड़ सहित कुल 22 लोक कला एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। नोडल अधिकारी डॉ. लोकेश भारती के अनुसार ऑनलाइन पंजीयन करवाने वाले युवा कलाकारों को आयोजन स्थल पर प्रात 8 बजे ऑनलाइन पंजीकरण की हार्ड प्रति, आधार कार्ड एवं आयु संबंधित दस्तावेज जिसमें कक्षा 8वीं, 10वी की अंक तालिका एवं स्वयं के खाते की बैंक पासबुक की छाया प्रति जमा करवाना होगा। सभी प्रतियोगिताओं के अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए गए हैं एवं विद्यालय परिसर में ही सभी प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग स्थल निर्धारित किए जा चुके हैं साथ ही सभी में निर्णायक दल बनाकर निर्णायक कार्य की जिम्मेदारी तय की जा चुकी है। राजकीय और निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के अलावा कोई भी 15 से 29 वर्षीय अध्यनरत एवं गैर अध्यनरत बालक बालिका, युवक युवती व्यक्तिगत रूप से भाग ले सकता है, ऑनलाइन पंजीकरण करके राजस्थान युवा महोत्सव में अपनी रुचि की कला में शामिल हो सकते हैं अभी तक 1035 कलाकार युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है। विभिन्न समितियो ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।