दो दिनों में कुल 204 जीवन प्रमाण-पत्र बने

By :  vijay
Update: 2024-11-06 14:34 GMT

उदयपुर, । पेंशनर्स की सुविधार्थ पेंशन कार्यालय उदयपुर में डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनाने की सुविधा शुरू हो चुकी है। अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि दो दिनों में कुल 204 जीवन प्रमाण-पत्र बनाये जा चुके है। कोई भी सरकारी कार्मिक (चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को छोड़कर) अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से भी पेंशनभोगियों का जीवन प्रमाण-पत्र जारी कर सकतें है। प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी होने पर, पेंशनभोगी को उसके मोबाइल नंबर पर पुष्टिकरण एसएमएस प्राप्त होगा और प्रमाणपत्र को जीवन प्रमाण पत्र वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसका मुख्य उद्देश्य डिजीटल प्रक्रिया को बढ़ावा देना एवं पेंशनर्स को सुविधा प्रदान करना है। पेंशन विभाग द्वारा यह सेवा निःशुल्क प्रदान की जा रहीं है।

Similar News