प्रचार थमा, सलूम्बर क्षेत्र के 302 बूथों पर मतदान 13 को

By :  vijay
Update: 2024-11-11 10:14 GMT

उदयपुर, । सलम्बर विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत मतदान 13 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के 296 मुख्य तथा 6 सहायक बूथों सहित कुल 302 बूथों पर मतदान होगा। इससे पूर्व सोमवार शाम से निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रचार थम गया। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण मंगलवार को सूरजपोल स्थित राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में होगा तथा वहीं से मतदान दल अपने-अपने आवंटित बूथ के लिए प्रस्थान करेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि मतदान प्रक्रिया संपादित कराने के लिए रिजर्व दल सहित कुल 363 मतदान दल गठित किए गए हैं। इनमें पीठासीन अधिकारी सहित 4 कार्मिक शामिल हैं। इसके अलावा सेक्टर ऑफिसर एवं माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण मंगलवार सुबह 7.30 बजे से फतह स्कूल परिसर में होगा। इसके पश्चात कार्मिकों को काउंटर नंबर 1 से ईवीएम-वीवीपेट मशीन तथा सांविधिक सामग्री तथा काउंटर नंबर 2 से बैग इत्यादि सामग्री वितरित की जाएगी। मतदान पश्चात दलों को उक्त सामग्री संबंधित काउंटर पर ही वापस जमा करानी होगी। सेक्टर ऑफिसर एवं माइक्रो आब्जर्वर्स को सामग्री वितरित करने के लिए पृथक काउंटर की व्यवस्था की गई है।

Similar News